Prabhat Times

Preet Suji (98140-66340)

जालंधर। (The report of councilors, ward heads has arrived, read how many votes were cast on which booth) पंजाब विधानसभा चुनावों में हुए मतदान की रिपोर्ट आ गई है। किस विधानसभा हल्का के किस बूथ पर कितने वोट पड़े, इसकी जानकारी मिली है। मतदान की ये रिपोर्ट सही मायने में पार्षदों, वार्ड प्रधानों की हैं। इससे स्पष्ट होगा कि वार्ड के अंर्तगत आते किस बूथ पर कितने वोट पड़े।
बता दें कि 20 फरवरी को हुए चुनावों मे जिला जालंधर के 9 विधानसभा हल्कों में 66.86 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि साल 2017 मे ये मतदान 73.06 रहा। पिछले विधानसभा चुनावों से इस बार काफी कम वोटिंग हुई। जालंध के 9 विधानसभा हल्कों में फिल्लौर में 67.28, नकोदर में 68.65, शाहकोट में 72.77, करतारपुर मे 67.49, जालंधर वैस्ट में 67.31, जालंधर सैंट्रल में 60.65, जालंधर नार्थ में 66.7, जालंधर कैंट ेमं 64.02 तथा आदमपुर में 67.53 प्रतिशत वोटिंग हुई।
अलग अलग विधानसभा हल्कों में किस वार्ड के अंर्तगत आते बूथ पर कितने वोट पड़े, इसे जानने के लिए नीचे दिए गए संबंधित हल्के के लिंक पर क्लिक करें।

जालंधर नार्थ

जालंधर वैस्ट

जालंधर सैंट्रल

जालंधर कैंट

आदमपुर

करतारपुर

नकोदर

फिल्लौर

शाहकोट

————————————————

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें