Prabhat Times
जालंधर: शहर के मशहूर व प्रतिष्ठित कोलजिएट टेलर के मालिक के साथ उनके ही विश्वासपात्र रोहित ठाकुर ने विश्वासघात किया। रोहित ठाकुर पर आरोप है कि उसने कबीर नगर स्थित कोलजिएट टेलर के मालिक अजीत सिंह बण्टू के घर से सामान चोरी कर लिया।पुलिस ने जांच के पश्चात Thakur Clothing Studio के मालिक रोहित ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कबीर नगर निवासी अजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वे 1990 में कोलजिएट टेलर के नाम से कबीर नगर में दुकान चला रहे हैं। उन्होने रोहत ठाकुर को छोटी उम्र पास काम पर रखा। लम्बे अर्से तक साथ रहने के कारण उन्होने रोहित ठाकुर को बच्चों जैसे ही अपने पास रखा। कुछ साल पहले उन्होनें कबीर नगर में ही 6 मरले की मकान लिया। जिसमें से 3 मरले रोेहित ठाकुर की पत्नी रीना ठाकुर तथा 3 मरले अपने बेटे हरविन्द्र सिंह के नाम रजिस्ट्री करवाई।घर के एक हिस्से पर वे काबिज़ हैं। जहां पर उनके नौकर रहते और सामान पड़ा हुआ था। अजीत सिंह ने शिकायत में बताया कि लॉकडाउन से पहले उनका कर्मचारी घर को ताला लगाकर गांव चला गया। चाबी उनके पास थी।बीते दिन उन्हें पता चला कि रोहित ठाकुर ने उनके घर के ताले तोड़ कर बैड, फ्रिज, गैस सिलैंडर इत्यादि सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच के पश्चात आरोपी रोहित ठाकुर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।रोहित ठाकुर अब सब्जी मंडी मकसूदां के बाहर बनी मार्किट में Thakur Clothing Studio के नाम से शोरूम चला रहा है।