Prabhat Times

नई दिल्ली। (punjab terror pakistani group lashkar e khalsa rpg rocket attack in mohali) पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब में आतंकवादी घटनाओं के लिए एक नए नाम से आतंकी गुट बनाया है. जानकारी के मुताबिक नए आतंकी गुट का नाम ‘लश्कर-ए-खालसा’ रखा गया है.
इस आतंकी गुट में शामिल लोगों को अफगान लड़ाकू द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. अफगान आतंकियों को भी लश्कर-ए-खालसा में शामिल किया गया है.
देखा गया है कि अफगान आतंकियों को आरपीजी (RPG) समेत सभी आधुनिक हथियार चलाने का अनुभव होता है.
बताया जा रहा है कि इस ग्रुप के जरिए जम्मू कश्मीर में भी हमले कराने की साजिश रची जा रही है.
वहीं खबर है कि इस आतंकी गुट में पंजाब-हरियाणा के स्थानीय गैंगस्टर और अपराधियों को भी शामिल किए जाने की कोशिश चल रही है.
जिसमें ड्रग्स के जरिए होने वाली कमाई का लालच देकर उन्हें शामिल करने की साजिश की जा रही है.

मोहाली में इंटेलिजेंस बिल्डिंग में धमाका

पंजाब के मोहाली में सोमवार देर शाम पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग में ब्लास्ट हुआ. इस घटना को लेकर अब चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं.
पुलिस द्वारा पंजाब और दूसरे राज्यों में छापेमारी की जा रही है। पुलिस टीम ने हरियाणा से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है।
सूत्रों का कहना है कि एक कार से दो संदिग्ध लोग आते देखे गए थे. जिन्होंने करीब 80 मीटर दूर से रॉकेट से ग्रेनेड (rocket-propelled grenade) को दागा था.
इस धमाके के बाद से पंजाब हाई अलर्ट पर है. जिस बिल्डिंग में धमाका हुआ उसके आसपास पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई है.
इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. हालांकि पंजाब पुलिस ने इसकी आतंकी घटना के तौर पर पुष्टि नहीं की. पुलिस का कहना है कि यह छोटा धमाका था.

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें