Prabhat Times
मुंबई। (Terror over IPL, high alert on stadium, players’ safety) आईपीएल में इस बार आतंकी साया मंडरा रहा है.
मुंबई पुलिस ने आईपीएल के मैचों पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है.
एटीएस से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए आतंकियों ने यह बात कबूली है.
आतंकियों ने वानखेड़े स्टेडियम, ट्राइडेंट होटल और आसपास के रोड की रेकी की और सुरक्षा का भी जायजा लिया.
आईपीएल मैचों को देखते हुए स्टेडियम, खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सुरक्षा के लिए 26 मार्च से 22 मई तक क्विक रिस्पांस टीम, बम स्क्वॉड और राज्य रिजर्व पुलिस बल को तैनात किया है.
आतंकियों के कबूलनामे के बाद अब प्लेयर्स की बस को वेन्यू तक लाने के लिए स्पेशल एस्कॉर्ट मुहैया कराया जाएगा.
होटलों में स्पेशल सिक्योरिटी अरेंजमेंट के अलावा अंपायर्स और मैच अधिकारियों को भी सुरक्षा दी जाएगी.
इस आईपीएल सीजन के लीग मैच केवल मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे ताकि हवाई यात्रा से बचने के लिए कोविड -19 संक्रमण के जोखिम को सीमित किया जा सके.
कुल 70 लीग मैचों में से 20 मैच वानखेड़े स्टेडियम में होंगे जबकि 15 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे.
नवी मुंबई में अन्य दो वीनस डी वाई पाटिल स्टेडियम और पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम क्रमशः 20 और 15 मैचों की मेजबानी करेगा.
मुंबई में शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस सीजन में दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैचों का आनंद ले पाएंगे, जिसके लिए टिकटों की बिक्री बुधवार से शुरू हो गई है.
आयोजकों ने बताया कि स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गई है.
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगा.
आईपीएल में दो नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के जुड़ने से इस सत्र में कुल 74 मैच होंगे.
महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी
चेन्नई सपुर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. उसने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.
महेंद्र सिंह धोनी की करिश्माई कप्तानी में इस टीम ने नई ऊंचाइयां हासिल की.
अब धोनी ने आईपीएल 2022 से पहले सीएसके टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह एक स्टार खिलाड़ी को कैप्टन बनाया गया है.
ये खिलाड़ी बना सीएसके का नया कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है.
उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चेन्नई का नया कप्तान बनाया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इसकी जानकारी दी.
धोनी खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहेंगे. बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले जडेजा चेन्नई द्वारा रिटेन किए सबसे महंगे खिलाड़ी थे.
उन्हें चेन्नई ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. जबकि एमएस धोनी को टीम ने 12 करोड़ रुपये चुकाए थे.
CSK के तीसरे कप्तान होंगे जडेजा
जडेजा 2012 से चेन्नई टीम के साथ बने हुए हैं. वह सीएसके टीम के तीसरे कप्तान होंगे.
आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभाल रहे थे.
धोनी ने 213 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है.
बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते थे.
जडेजा को 16 करोड़ रुपए में किया था रिटेन
चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था.
जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.
जबकि धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया.
इससे यह शुरुआत में ही अंदाजा लग गया था कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है.
उनके अलावा मोईन अली को 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- Gangster के निशाने पर पंजाब के ये मशहूर सिंगर
- CM Bhagwant Mann को करवाना पड़ा Corona Test, जानें वजह
- धूम मचा रही है Maruti की ये कार, टेस्ट ड्राईव के लिए बेताब हैं कार लवर्स
- CM Bhagwant Mann का ऐलान, रिश्वत मांगे तो इस WhatsApp नंबर पर भेजें आडियो-वीडियो
- स्क्रैप गोदाम में लगी आग, 11 प्रवासी श्रमिक जिंदा जले, CM ने किया ये ऐलान
- इस तारीख को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
- पंजाब के विकास के लिए CM Bhagwant Mann ने बनाया ये प्लानॉ