Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (One Day Training & interaction program) पंजाब के स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि राज्य के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को वैश्विक बनाने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए, पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू के विशेषज्ञों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण और विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मोगा के मैगसीपा में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न सरकारी प्राथमिक स्कूलों के 296 अध्यापकों ने भाग लिया।
हरजोत बैंस ने बताया कि फिनलैंड में तीन सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भेजे गए 72 अध्यापकों के पहले बैच की शानदार सफलता के उपरांत मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा आज 273 प्राथमिक अध्यापकों और 23 डी.ई.ओ. (एलिमेंट्री) के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अध्यापकों को प्रभावी प्राथमिक विद्यालय शिक्षण तकनीकों से सुसज्जित करना है।
उन्होंने कहा कि यह पहल प्रशिक्षकों को राज्य के प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा प्रणाली को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाएगी।
अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के दल, जिसमें श्री ऐरी कियोस्की, सुश्री मिरजामी इनोला और सुश्री सारी इसोकायटो-सिंजॉय शामिल थे, का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री कमल किशोर यादव ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्राइमरी विद्यालय के अध्यापकों को ऐसी तकनीकों को अपनाने में मदद करेगा, जो विद्यार्थियों के लिए सीखने की प्रक्रिया को रोमांचक और तनाव-मुक्त बनाएंगी, साथ ही उनके समग्र विकास में योगदान देंगी।
इस अवसर पर विशेष सचिव स्कूल शिक्षा चर्चिल कुमार, निदेशक अमनिंदर कौर बराड़ और स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट