Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (79th independence day nitin kohli jalandhar) भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पंजाब ने देशभक्ति और एकता की नई लहर महसूस की।
आम आदमी पार्टी के जालंधर सेंट्रल हल्का इंचार्ज नितिन कोहली ने पंजाब और पूरे देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और उन दूरदर्शी नेताओं को नमन किया, जिन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी।
कोहली ने पंजाब के सीएम भगवंत मान की जनहितकारी नीतियों और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार-मुक्त और विकास-प्रधान भारत के संकल्प की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में पंजाब केवल स्वतंत्रता का जश्न नहीं मना रहा, बल्कि एक उज्जवल भविष्य की ओर भी अग्रसर है।
नितिन कोहली ने जालंधर ‘फिट सेंट्रल’ की शुरुआत की
सभी आयु वर्ग के लोगों में फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जालंधर में ‘फिट सेंट्रल’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई।
इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सेंट्रल हलके के सभी 23 वार्डों में आधुनिक खेल मैदान विकसित किए जाएंगे, जिनमें फ्लडलाइट्स, टर्फ वॉकिंग ट्रैक, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल व क्रिकेट जैसे खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
नितिन कोहली को पांच हजार से अधिक बहनों ने बांधी राखी
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जालंधर सेंट्रल हलके की धरती एक ऐतिहासिक क्षण की गवाह बनी, जब जालंधर सैंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली ने पांच हज़ार से अधिक बहनों के साथ स्नेह और विश्वास का अटूट बंधन बांधा।
आदर्श नगर के गीता मंदिर और ढिल्लों पैलेस (रामामंडी) में आयोजित हुए ये भव्य कार्यक्रम केवल एक पारंपरिक उत्सव तक सीमित नहीं रहे,
बल्कि “बहनों की आन, कोहली की शान” के गगनभेदी नारों के बीच महिला सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति नितिन कोहली की अडिग प्रतिबद्धता का एक शक्तिशाली प्रदर्शन बन गए।
नितिन कोहली ने कहा कि पार्टी ने जब से मुझे जिम्मेवारी सोंपी हैं, कोशिश कर रहा हूं कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरु। मेरी उद्देश्य सिर्फ भाषणों तक सीमित नहीं रहना है।
मेरा उद्देश्य जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना औऱ मौके पर हल करने की कोशिश करना है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे काम थे जो सालों से लटक रहे थे।
मैने सिर्फ कोशिश की है कि उनका सही समय पर हल हो सके।
इसी कड़ी के तहत जालंधर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरिवंद केजरीवाल औऱ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बर्लटन पार्क में स्पोर्ट्स हब के निर्माण की नींव रखी।
स्पोट्स हब तैयार होने के बाद यहां पर 5 या 6 देशों का हॉकी टूर्नामेंट कराया जाएगा।
नितिन कोहली ने बताया कि वर्षों से उपेक्षित साफ-सफाई, सीवरेज और मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं के समाधान के लिए जो प्रयास शुरू हुए थे, वे अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगे हैं।
नगर निगम की एफएंडसीसी बैठक में सेंट्रल हलके के लिए 10 करोड़ रुपये के कार्यों को मंजूरी मिली। इसके अलावा हाल ही में जीएसटी रेड के कारण व्यापारी वर्ग बहुत परेशान था।
परेशानी के चलते उन्होंने अपनी दुकाने तक बंद कर दी थी। एकदम एक्शन लेते हुए जीएसटी अधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक की। इसके बाद तुरन्त रेड रुक गई।
नितिन कोहली ने बताया लोगों को उनकी काफी समय से लटक रही मांग के अनुसार एन्हांसमेंट व नॉन कंस्ट्रक्शन फीस से दिलाई बड़ी राहत दिलाई।
सूर्या एन्क्लेव, महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू और गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के आवंटियों को बड़ी राहत मिली है।
इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की विकास स्कीम 170 एकड़ और 70.5 एकड़ पर आवंटियों से अब एन्हांसमेंट चार्ज और ब्याज वर्ष 2021 से तथा ट्रस्ट की विकास स्कीम 94.5 एकड़ पर वर्ष 2021 से 7.5 प्रतिशत ब्याज लेने का निर्णय लिया गया।
डंपों की शिफ्टिंग का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है इसकी क्रम में प्लाजा चौक से डंप को स्थाई तौर पर हटाया गया है।
इसके अलावा टीवी सेंटर डंप (मेन रोड) डंप वर्षों से लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ था। अब इसे हटाने का कार्य शुरू हो चुका है और स्थायी सफाई ढांचा तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में रेलवे स्टेशन के आसपास इलाकों को एक नई राहत दी है। यह राहत मील का पत्थर साबित होगी।
उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन के दूसरे एंट्री पॉइंट पर अभी तक सरकार फैसला नहीं ले पाई थी। इसके कारण आसपास की सोसायटियों के लोग बहुत परेशान थे। बार-बार सरकार को ज्ञापन देने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा था।
नितिन कोहली ने विशेष रूप से पंजाब सरकार की उन योजनाओं का उल्लेख किया, जो सीधे जनता के जीवन में बदलाव ला रही हैं — जैसे हर परिवार को 600 यूनिट मुफ्त बिजली योजना, ‘आम आदमी क्लिनिक’ के माध्यम से मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार, बेरोजगार युवाओं के लिए नए रोज़गार अवसर पैदा करने की पहल, और हाल ही में घोषित “10 लाख रुपये कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना” जिसे इस वर्ष अक्टूबर से पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।
इस योजना के तहत लाखों परिवारों को किसी भी पंजीकृत अस्पताल में मुफ्त इलाज और कैशलेस मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं न केवल आर्थिक बोझ कम कर रही हैं, बल्कि जनता को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
नितिन कोहली ने बताया कि पंजाब सरकार ने देश में पहली ईजी संपत्ति रजिस्ट्रेशन प्रणाली की शुरुआत की। उन्होंने कहा है कि इस प्रणाली से आम लोगों की परेशानी खत्म होगी। नई प्रणाली से भ्रष्टाचार खत्म होगा और पारदर्शिता आएगी। महज 48 घंटों में रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने दुकानदारों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार ने पंजाब शॉप एंड कॉमर्शियल एक्ट में संशोधन किया है। छोटे व्यापारियों में खुशी की लहर है।
मान सरकार ने इंस्पेक्टर राज को आधिकारिक तौर पर खत्म कर दिया है। “यह हमारे छोटे व्यापारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी।
पहले, इंस्पेक्टर रोज़ाना व्यापारियों को परेशान करते थे और अलग-अलग दस्तावेज़ मांगते थे। अब, इंस्पेक्टर छह महीने में केवल एक बार ही आ सकते हैं – या तो व्यापारी के कार्यालय में या व्यापारी ज़रूरत पड़ने पर इंस्पेक्टर के कार्यालय जा सकते हैं।
नितिन कोहली ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अमृतसर से कटरा तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना को मंजूरी दी गई है।
यह ट्रेन तीर्थयात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा सुविधा देगी। सरकार का मानना है कि इससे धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय व्यापार को भी मजबूती मिलेगी।
अपने जनसेवा के संकल्प को रेखांकित करते हुए नितिन कोहली ने बताया कि पिछले दो महीने में उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार मेहनत की है — सड़कों के बुनियादी ढांचे में सुधार, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने से लेकर, हर नीति चर्चा में जनता की आवाज़ बुलंद करने तक।
कोहली ने कहा कि सच्ची आज़ादी तब है जब लोगों को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाया जाए, और उन्होंने दोहराया कि वे जालंधर सेंट्रल के हर निवासी की सेवा ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ करते रहेंगे।
————————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- बैंक कस्टमर्ज़ के लिए अहम खबर! अब मुफ्त में नहीं मिलेगी SBI की ये सर्विस
- जालंधर में ड्रग-हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 1.5 KG हैरोईन, 7 वेपन बरामद
- सिल्वर ज्वेलरी खरीदारों के लिए अहम खबर, …ग्राहकों से नहीं होगा धोखा, जानें
- मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी सस्ता हो जाएगा ये सब… भारत कर रहा है ये बड़ी डील