Prabhat Times
नई दिल्ली। (tata motors showcases its electric concept suv curvv launch) Tata Motors ने भविष्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल के सफर को शानदार बनाने की तैयारी कर ली है.
कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी Tata Curvv की पहली झलक से दुनिया को रूबरू करा दिया है. जानें क्यों शानदार है ये कार…

अगले 2 साल में सड़कों पर दौड़ेगी

टाटा मोटर्स का कहना है कि Tata Curvv भविष्य की एसयूवी होगी. इसका डिजाइन इसे बहुत खास बनाता है. इसमें एक सेडान की तरह कई लक्जरी और कंफर्ट फीचर होंगे.
वहीं ये एक एसयूवी की तरह सड़क पर दौड़ने वाली पॉवरफुल गाड़ी भी होगी. कंपनी की ये गाड़ी अगले 2 साल में सड़कों पर दौड़ती दिखाई दे सकती है.

लक्जरी कूपे जैसा डिजाइन

Tata Curvv की डिजाइन काफी यूनिक है. इसका बॉडी टाइप स्पोर्टी कूपे स्टाइल है. इस तरह की डिजाइन अभी सिर्फ लक्जरी सेगमेंट में ही देखने को मिला करती हैं.
Tata Curvv एक प्रोडक्शन रेडी डिजाइन है. ये टाटा की पहली ऐसी गाड़ी होगी जो सीधे इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर मार्केट में लॉन्च होगी, बाद में इसका पेट्रोल-डीजल ऑप्शन आने की भी उम्मीद है.
टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेष चंद्र का कहना है कि पिछले साल टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल वार्षिक आधार पर 353% बढ़ी है.
Tata Curvv में टाटा के ब्रांड नेम के भरोसे, नए विचार और नए डिजाइन का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.
Curvv कॉन्सेप्ट के साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की दूसरी पीढ़ी में एंट्री कर रही है.
ये देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने में आ रही मौजूदा बाधाओं से आगे बढ़कर लोगों को इन्हें अपनाने में मदद करेगी.

Tata Curvv का साइड लुक

हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि Tata Curvv की कीमत कितनी होगी. अभी कंपनी ने इसका सिर्फ कॉन्सेप्ट लॉन्च किया है.
इस गाड़ी की लॉन्च करने पर ही इसकी सही कीमत सामने आ सकेगी.

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें