Prabhat Times
जालंधर। (Taksali cadre of BJP extended support to Rakesh Rathore from Jalandhar North) सुबह जालंधर के लाजपत नगर में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के उद्घाटन के बाद देर शाम भाजपा जालंधऱ में बड़ा धमाका हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के टक्साली नेताओं ने एक बड़ी मीटिंग करके जालंधर नार्थ से अपने उम्मीदवार की दावेदारी भाजपा हाईकमान के समक्ष पेश कर दी है।
विधानसभा हल्का जालंधर नार्थ से भाजपा के टक्साली नेताओं द्वारा वरिष्ठ नेता और पूर्व मेयर राकेश राठौर को अपना उम्मीदवार करार दिया है। टक्साली नेताओं का प्रतिनिधित्व कर रहे रवि महेन्द्रू, गोपाल दास जी पेठेवाले, विपन आनन्द, विपन शर्मा गोल्डी व अन्यों द्वारा राकेश राठौर का मुंह मीठा करवाया और राकेश राठौर को टक्साली नेताओं के ग्रुप की तरफ से जालंधऱ नार्थ से उम्मीदवार बनाने को लेकर अपना समर्थन दिया।
बता दें कि जालंधर नार्थ हल्का में भाजपा के पूर्व सी.पी.एस. और विधायक के.डी. भंडारी के विरूद्ध टक्साली नेताओं द्वारा झण्डा बुलंद किए हुए हैं। टक्साली नेताओं का शुरू से ही विरोध रहा है कि किशन देव भंडारी द्वारा भाजपा के पुराने काडर को हर वक्त ईग्नौर किया गया है।
आज सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता जालंधर में पहुंचे और लाजपत नगर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। नए कार्यालय के खुलने का जश्न अभी चल ही रहा था कि जालंधर नार्थ हल्के में उम्मीदवार को लेकर विवाद खड़ा हो गया। देर शाम जालंधर में भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि महेन्द्रू के घर में टक्साली भाजपाईयों द्वारा मीटिंग की गई। जिसमें गोपाल दास जी पेठेवाले, पार्षद पति सतीश धीर, जिला के पूर्व अध्यक्ष रमन पब्बी, पूर्व पार्षद गोपाल दास जी पेठेवाल, भाजपा के पूर्व सचिव विपन आनन्द, विपन शर्मा गोल्डी, पूर्व मंडल न.-1 अध्यक्ष राकेश विज, गांधी कैंप पूर्व प्रधान बूटा राम, वरिष्ठ नेता रणजीत, मंडल नंबर 1 के सचिव नरेन्द्र कुमार निन्दी, युवा नेता सन्नी शर्मा, एस.सी. मोर्चा से संजय भगत, पंजाब कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रप्रकाश अरोड़ा, राम नगर से बी.सी. सैल के पूर्व प्रधान राज कुमार कश्यप, मंडल नंबर 2 पूर्व महासचिव मास्टर विद्या सागर, पुरषोत्तम हैप्पी व उनकी पत्नी रूपाली भगत, मंडल नंबर 1 की महिला मोर्चा की प्रधान सुमन सौंध, नार्थ के शक्ति केंद्र के प्रधान रत्न लाल भगत, अनिल आर्या, हैप्पी जैन, अजय कपूर, सतपाल सोढ़ी, मंडल नंबर के पूर्व प्रधान राकेश विज, मंडल नंबर 1 के पूर्व महासचिव रणजीत आर्या, कबीर नगर से बनारसी दास, राघव महेन्द्रू मौजूद रहे।
बैठक में विशेष तौर पर जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर को बुलाया गया। जालंधर नार्थ हल्के से टक्साली नेताओं द्वारा ऐलान किया गया कि उनकी तरफ से नार्थ हल्के में राकेश राठौर उम्मीदवार होंगे। जालंधर उत्तरी विधानसभा हल्के से पूर्व मेयर राकेश राठौर को ही टिकट दी जाए, इसके लिए पार्टी हाईकमान से भी मिलकर अपनी मांग रखेंगे।
वरिष्ठ नेता रवि महेन्द्र, गोपालदास जी पेठेवाले द्वारा राकेश राठौर का मुंह मीठा करवाया गया। टक्साली नेताओं ने कहा कि राकेश राठौर बहुत अनुभवी और ईमानदार छवि वाले नेता है। सबसे बड़ी बात ये है कि राकेश राठौर पार्टी के पुराने वर्करों को हमेशा साथ लेकर चलते और साथ ही आगे बढ़ते हुए युवाओं को भी पार्टी के साथ जोड़ते हैं। यही कारण है कि भाजपा का टक्साली काडर मांग कर रहा है कि राकेश राठौर के जालंधर हल्के से उम्मीदवार घोषित किया जाए।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- पंजाब विधानसभा चुनाव-2022! कौन होगा कांग्रेस से CM का चेहरा, हाईकमान ने बनाया ये प्लान
- ATM यूजर्स रहें अलर्ट! इस दिन से मंहगी होगी ट्रांजैक्शन
- बड़ा खुलासा! पंजाब पुलिस के पूर्व पुलिस कर्मचारी ने किया था Ludhiana Court Blast
- Ludhiana Blast के बाद जालंधर प्रशासन सतर्क, लगाई ये पाबंदीयां
- पंजाब में CM चन्नी ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा
- पंजाब के पड़ौसी राज्य में इस दिन से Night Curfew का ऐलान, लगाई ये सख्त पाबंदीयां
- Drug Case: बिक्रम मजीठिया को तगड़ा झटका
- पंजाब विस 2022 चुनावः’आप’ ने 18 और उम्मीदवारों का किया ऐलान
- डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने की CM चन्नी से मुलाकात