







Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (supreme court calls fraud in chandigarh mayor polls murder of democracy) चंडीगढ़ मेयर चुनाव से संबंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बेहद तल्ख टिप्पणी की है।
इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार देते हुए मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ये साफ है कि पीठासीन अधिकारी ने बैलेट पेपर को खराब किया।
उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र का मजाक है। यह लोकतंत्र की हत्या है।
इस आदमी (पीठासीन अधिकारी) पर इसके लिए मुकदमा चलना चाहिए।” कोर्ट ने चंडीगढ़ निगम की आगामी बैठक पर भी रोक लगा दी है।
बता दें कि आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई.
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में तीन जजों ने मामले को सुना.
चीफ जस्टिस ने प्रिजाइडिंग ऑफिस का वो वीडियो भी देखा जिसमें वह वोटों को कथित रूप से रद्द कर रहे हैं.
सीजेआई ने कहा कि यह लोकतंत्र का मजाक है. जो कुछ हुआ उससे हम बस स्तब्ध हैं.
सीजेआई ने कहा कि हम इस तरह लोकतंत्र की हत्या की इजाजत नहीं दे सकते.
सीजेआई ने चुनाव का पूरा वीडियो पेश करने को कहा है और नोटिस भी जारी किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को चुनौती देने वाली कुलदीप कुमार की याचिका पर नोटिस जारी किया है.
बता दें कि पूरा रिकॉर्ड पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास शाम 5 बजे तक सभी दस्तावेज और सभी वीडियो प्रूफ के साथ रखा जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ नगर निगम की 7 फरवरी को होने वाली पहली बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का आदेश दिया है.
मसलन, नगर निगम के नए मेयर के कामकाज पर फिलहाल रोक रहेगी.
हाई कोर्ट रजिस्ट्रार के पास जब्त होगा चुनाव का पूरा रिकॉर्ड
सीजेआई की अगुवाई वाली बेंच ने कहा, “हम निर्देश देते हैं कि मेयर चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों का पूरा रिकॉर्ड हाई कोर्ट रजिस्ट्रार जनरल के पास जब्त कर लिया जाए और मतपत्र, वीडियोग्राफी को भी संरक्षित रखा जाए.
रिटर्निंग ऑफिसर को नोटिस दिया गया है कि वह रिकॉर्ड सौंप देंगे. सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले की आज यानी सोमवार को सुनवाई शुरू की है.
सीजेआई को सौंपी गई प्रिजाइडिंग ऑफिसर की वीडियो
कोर्ट में वकील कुलदीप कुमार ने नए सिरे से मेयर चुनाव की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य न्यायाधीश को यह देखने के लिए पेनड्राइव दी कि चुनाव कार्यवाही में क्या हुआ था.
इसी पेनड्राइव में कथित रूप से प्रिजाइडिंग ऑफिस का वो वीडियो भी था, जिसमें देखा गया कि वह मतपत्रों पर कलम चला रहे हैं.
साथ ही कथित रूप से पीछे के दरवाजे से कैसे बीजेपी के कैंडिडेट मेयर की कुर्सी पर आकर बैठ जाते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा – ये लोकतंत्र की हत्या
चीफ जस्टिस ने कहा कि यह स्पष्ट है कि उन्होंने (प्रिजाइडिंग ऑफिसर) ने मतपत्रों को खराब किया है. उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.”
सीजेआई ने प्रिजाइडिंग ऑफिसर के कैमरे में देखने पर कहा कि वह कैमरे में क्यों देख रहे हैं.
उन्होंने वकील को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का मजाक है. लोकतंत्र की हत्या है, हम आश्चर्यचकित हैं.
चीफ जस्टिस ने पूछा कि क्या रिटर्निंग ऑफिस का यही व्यवहार होता है. कृपया रिटर्निंग अधिकारी को बताएं कि एससी उस पर नजर रख रहा है.”
क्या है पूरा मामला?
30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर के चुनाव के लिए मतदान हुआ था।
इसमें 20 वोट होने के बाद भी आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस का गठबंधन हार गया था, वहीं 16 वोट होने के बावजूद भाजपा जीत गई थी।
ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि पीठासीन अधिकारी ने AAP-कांग्रेस गठबंधन के 8 वोट अमान्य करार दे दिए थे।
गठबंधन ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी ने खुद 8 वोटों पर निशान बनाए और फिर उन्हें अमान्य करार दे दिया।
————————————————————————–
प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।
Join Prabhat Times Whatsapp Channel
———————————————————————–
जालंधर में महिला को कुत्तों ने नौचा, Video
—————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News


————————————————————–
देखें – जालंधर में मोबाइल विक्रेता द्वारा मारपीट की CCTV फुटेज
📍Prabhat Times #Video
👉 जालंधर के डॉल्फिन मार्किट में मोबाइल विक्रेता को पीटा, पुलिस ने की FIR दर्ज#CCTV #VideoViral @CPJalandhar @DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd pic.twitter.com/W5zXpRjwWd
— PrabhatTimes (@times_prabhat) January 30, 2024
——————————————————————————-
देखें Video – देश का पहला राज्य बना पंजाब
देखें वीडियो – डाक्टरों की लूट खत्म, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त आदेश
——————————————————————————–
Video – श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित






खबर ये भी हैं…
- अद्भुत, अलौकिक, मनमोहक… दुल्हन सी सजी अयोध्या, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की बारिश
- बड़ी खबर! यात्री विमान अफगानिस्तान में क्रैश, विमान भारतीय नहीं
- एनकाउंटर को लेकर CP Swapan Sharma ने किये बड़े खुलासे, सामने आया सिद्धू मूसेवाला से लेकर US क्नेक्शन
- जालंधर के इस एरिया में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां






