Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। जालंधर पठानकोट हाईवे पर किशनगढ़ अड्डे के निकट हुए गोलीकांड के आरोपियों के एनकाउंटर का जालंधर देहात पुलिस का जश्न फीका पड़ गया।

देर शाम जब गोलीकांड ट्रेस करने का जशन मना रही थी, इसी बीच जालंधर देहात के शाहकोट में हत्या की सनसनीखेज वारदात हो गई।

शाहकोट में कबाड़ का कारोबार करने वाले युवक की कुछ युवकों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक शाहकोट में सिड्डाना अस्पताल के निकट स्थित कबाड़ की दुकान पर काम करने वाले संदीप हंस उर्फ सोनू को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी।

पता चला है कि संदीप हंस उर्फ सोनू आज देर शाम अपनी दुकान पर मौजूद था कि इस दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे।

जिन्होनें इंडिका का कुछ पुराना सामान लेने की बात की।

अभी संदीप हंस उन्हेंं सामान दिखा ही रहा था कि दोनो युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी।

पता चला है कि एक गोली संदीप हंस के माथे और एक गर्दन में लगी। संदीप हंस की मौके पर ही मौत हो गई।

सरेआम हुई वारदात से ईलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस द्वारा की गई प्रांरभिक जांच में पता चला है कि संदीप हंस का दूसरा विवाह था।

बताया जा रहा है कि दूसरी पत्नी के विदेश में बैठे नज़दीकी कुछ लोग शादी से खुश नहीं थे। जिस कारण उसे धमकाया जा रहा था।

पुलिस के शक है कि संदीप हंस की हत्या की वजह यही हो सकती है।

पुलिस को शक है कि संदीप की हत्या सुपारी किलिंग भी हो सकती है।

जालंधर देहात पुलिस द्वारा हत्या को लेकर हर ऐंगल से जांच कर रही है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel