Prabhat Times

Shimla शिमला(sukhvinder sukhu govt one year celebration himachal pradesh) हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने सोमवार को धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में एक साल का जश्न मनाया।

इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने ऐलान किया कि नए साल से पूरे लाहौल स्पीति जिले में 18 साल से उपर की सभी महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाएंगे। यह योजना चरणबद्ध ढंग से सभी जिलों में लागू होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तीन गारंटियां पूरी कर दी है। अगले साल के बजट में तीन और गारंटियां पूरी करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह से ही किसानों से दो रुपए के हिसाब से गोबर की खरीद शुरू की जाएगी।

सरकारी उपक्रम मिल्कफेड अभी किसानों से 31 रुपए में दूध खरीद रहा है, जनवरी से यह दूध 37 रुपए प्रति लीटर खरीदा जाएगा।

2.37 लाख महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन की घोषणा

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि 2.37 लाख महिलाओं को जिन्हें अभी 1100 रुपए मासिक पेंशन मिलती है, उन्हें अगले साल से 1500 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रूटीन सरकार से हटकर कुछ नया करने के लिए हमे कड़े फैसले लेने होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले 10 साल में हिमाचल दुनिया का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सोलर योजना लाने जा रही है। इसके तहत किसानों को तीन बीघा जमीन देनी होगी और सरकार 30 हजार रुपए प्रति माह देगी।

अगले साल के बजट में 3 गारंटियां पूरी करेंगे : CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तीन गारंटियां पूरी कर दी है। अगले साल के बजट में तीन और गारंटियां पूरी करने जा रहे हैं।

उन्होंने ऐलान किया जनवरी के पहले सप्ताह से ही किसानों से दो रुपए के हिसाब से गोबर की खरीद शुरू की जाएगी।

सरकारी उपक्रम मिल्कफेड अभी किसानों से 31 रुपए में दूध खरीद रहा है, जनवरी से यह दूध 37 रुपए प्रति लीटर खरीदा जाएगा। CM ने प्रति लीटर छह रुपए बढ़ौतरी का ऐलान किया।

सोलर योजना लाने जा रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सोलर योजना लाने जा रही है। इसके तहत किसानों को तीन बीघा जमीन देनी होगी और सरकार 30 हजार रुपए प्रति माह देगी।

पहली कैबिनेट में पूरा किया OPS का वादा

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहली ही कैबिनेट में कैबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) का वादा पूरा किया।

कांग्रेस ने प्रत्येक विधानसभा में चार-चार अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने का दावा किया था।

उनकी सरकार ने चार-चार स्कूल नहीं बल्कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम पहली कक्षा से शुरू करने का फैसला लिया है।

650 करोड़ की स्टार्ट अप योजना लाई : CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 650 करोड़ रुपए की स्टार्टअप योजना लाकर तीसरी गारंटी पूरी की।

इसके तहत बेरोजगार युवाओं को ई-व्हीकल खरीदने के लिए 50% तक सब्सिडी दी जा रही है।

यही नहीं बेरोजगार युवाओं के वाहनों को सरकारी विभागों में लगाकर गारंटेड इनकम सुनिश्चित करने के सरकार दावे कर रही है।

कांग्रेस ने प्रत्येक विधानसभा में चार-चार अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने का दावा किया था।

सुक्खू सरकार ने चार-चार स्कूल नहीं बल्कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम पहली कक्षा से शुरू करने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि सरकार पांच साल के लिए बनी है। एक साल में तीन गारंटियां पूरी कर दी है, जबकि शेष गारंटी अगले चार साल में पूरी होगी।

मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना बड़ी उपलब्धि

कांग्रेस की गारंटियों के अलावा मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना को सरकार बड़ी उपलब्धि बता रही है, जिसके तहत अनाथ बच्चे ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ बन गए हैं।

इसके तहत बच्चों की शिक्षा, पालन-पोषण और घर तक देने का खर्चा सरकार उठा रही है। इसके लिए कानून बनाया गया है।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1