Prabhat Times
Tarntaran-तरनतारन। (sub inspector charanjit singh shot dead) पंजाब के जिला तरनतारन के गांव कोट मोहम्मद खान गांव में पंजाब पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
श्री गोइंदवाल साहिब थाना इलाके में दो पक्षों के बीच झगड़े की शिकायत मिलने पर वे पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे थे। पुलिस का एक और मुलाजिम घायल हो गया।
पुलिस ने सरपंच कुलदीप समेत 20 लोगों पर हत्या समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपी फरार हैं।
श्री गोइंदवाल साहिब थाने के अंतर्गत गांव कोट मोहम्मद खान में पिछले कुछ दिनों से दो पक्षों में विवाद चल रहा था।
पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समय दिया। बुधवार देर रात जब दोनों पक्षों में फिर से झड़प हुई तो पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई।
इस बीच श्री गोइंदवाल साहिब थाने के सब-इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ गांव कोट मोहम्मद खान पहुंचे।
दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद को शांत करने की कोशिश करते समय कुछ लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
इस बीच, सब-इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
जब पुलिस दल ने हमलावरों को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो कुछ पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया गया।
इस दौरान वह घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सब-इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह को जब तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
——————————————————————–
ऐसे आसानी से हो जाएगा NDA एग्ज़ाम क्रेक – जानें टिप्स विशाल उपध्याय और अनिरूद्ध कौशल की बातचीत
———————————————–
खबरें ये भी हैं…
- बटाला में पुलिस स्टेशन के पास लगातार धमाके, आतंकी गुट ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताई ब्लास्ट की वजह
- हिंसक भीड़ ने फूंक दिया BJP के इस बड़े नेता का घर, देखें वीडियो
- रेप केस में मोहाली कोर्ट का सख्त फैसला! पादरी बजिंदर सिंह को उम्र कैद की सजा