Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूलों में हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म सेक्टर में करियर के अवसरों के बारे में स्टूडेंट्स को गाइड करने के लिए ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा की देख रेख में करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजित किए गया।

करियर काउंसलर श्री मनहर अरोड़ा, कालेजों के एम.डी., और एडमिशन काउंसलिंग टीम ने स्टूडेंट्स के साथ बातचीत की और होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, एयरलाइंस, क्रूज हॉस्पिटैलिटी, इवेंट मैनेजमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप के स्कोप के बारे में बताया।

स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री में स्किल्ड प्रोफेशनल्स की बढ़ती डिमांड और भारत और विदेश में उपलब्ध रोजगार के व्यापक अवसरों के बारे में बताया गया।

इन सेशन का मकसद स्टूडेंट्स को यह समझने में मदद करना था कि हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म आर्थिक विकास और करियर डेवलपमेंट में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस पहल के बारे में बात करते हुए, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की प्रिंसिपल, सुश्री कीर्ति शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य स्कूली स्टूडेंट्स के बीच हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म में करियर के विशाल अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उन्हें शुरुआती दौर में ही सोच-समझकर करियर चुनने में गाइड करना है।

इस पहल को स्कूल अधिकारियों और स्टूडेंट्स ने खूब सराहा, जिन्होंने करियर गाइडेंस में इंस्टीट्यूट के प्रयासों की तारीफ की।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel