Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने क्षेत्र में सबसे अधिक दाखिले करते हुए एक नया इतिहास रचा।

ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने बताया कि सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की स्थापना के बाद से इस वर्ष हमने विभिन्न कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष में 6400 से अधिक दाखिले का रिकॉर्ड बनाया है।

इस साल हमारे पास पिछले शैक्षणिक वर्ष की तुलना में 400 से अधिक प्रवेश थे।

मीडिया से बात करते हुए वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने कहा, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के पास हमेशा रिकॉर्ड तोड़ने की विरासत रही है और इस साल हमने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए अधिकतम प्रवेश का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

दाखिलों की जानकारी देते हुए प्रबंध निदेशक प्रो. मनहर अरोड़ा ने बताया कि इस साल हमें सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में दाखिला लेने के लिए अभिभावकों और छात्रों की भारी प्रतिक्रिया मिली है जिसमें एल.एल.बी, बी.बी.ए, बी.सी.ए, बी.पी.टी, बी.एस.सी होटल मैनेजमेंट, आई.टी.आई होटल मैनेजमेंट, बैचलर इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, मास्टर इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, फैशन डिजाइनिंग, बी.एस.सी एम.एल.एस, एम.एस.सी एमएलएस, जी.एन.एम नर्सिंग, बी.एड. बीपीएड. बीए. बीकॉम, बीएससी आईटी, बी.वोक हार्डवेयर, बी.फार्मेसी, डी. फार्मेसी, एम.फार्मेसी, बी.टेक कंप्यूटर साइंस, एम.टेक कंप्यूटर साइंस. डीएमएलटी, बीएससी ऑपरेशन थियेटर एंड टेक्नोलॉजी, बीएससी रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग, बीएससी ऑपरेशन थियेटर एंड एनेस्थीसिया और कई अन्य आई.टी.आई कोर्स शामिल है। पूरे भारत से छात्रों ने विभिन्न उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel