Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। जालंधर, 19 दिसंबर: सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज (स्कूल) ने पहल एन.जी.ओ (करो संभव) के सहयोग से कक्षा 7वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग पर एक सेमिनार आयोजित किया।
सेमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों को घर पर ई-वेस्ट के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें यह बताना था कि इलेक्ट्रॉनिक कचरे को जिम्मेदारी से कैसे और कहाँ रीसायकल किया जाए।
यह सेशन पहल एन.जी.ओ के सदस्य बिपिन सुमन ने लिया। छात्रों ने सेमिनार के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब देकर सक्रिय रूप से भाग लिया और सुरक्षित निपटान के तरीकों के बारे में जानने में बहुत उत्साह दिखाया।
कार्यक्रम के अंत में, पहल एन.जी.ओ द्वारा छात्रों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए सर्टिफिकेट दिए गए।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- AAP सांसद ने संसद में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्परों को मिलने वाले बेहद कम मानदेय को बढ़ाने से लेकर पंजाब के लिए 20 हज़ार करोड़ तक की मांग
- पंजाब, हरियाणा में ED का बड़ा एक्शन, जालंधर के इस मशहूर ट्रैवल कारोबारी के ठिकानों पर रेड
- नितिन कोहली द्वारा सनशाइन वैली–बसंत कुंज में ₹44 लाख की लागत से सीवरेज व वाटर सप्लाई परियोजना का उद्घाटन
- जालंधर में स्कूलों में धमकी भरे ई-मेल के बाद बोली सीपी धनप्रीत कौर – सब सेफ है, पैनिक न हो
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR
- जापान में भूकंप के भयानक झटके, सुनामी का अलर्ट
——————————————-
————————————–











