Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (diwali gift sri lanka cabinet approves free visas to india) श्रीलंका के कैबिनेट ने भारत समेत सात देशों के लिए वीजा को मुफ्त करने का ऐलान किया है.

श्रीलंका में अब भारत, चीन, रूस, मलयेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड के नागरिकों को 31 मार्च तक वीजा फ्री एंट्री मिलेगी. श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने इसकी जानकारी दी.

श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने अपने पोस्ट में लिखा, श्रीलंका कैबिनेट ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक भारत, चीन, रूस, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड को मुफ्त वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है.

श्रीलंका न्यूज के अनुसार, मंत्रालय ने पहले कहा था कि आगामी कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है और तदनुसार, यह प्रस्ताव रखा गया है कि भारत, चीन, रूस, थाईलैंड और इंडोनेशिया के पर्यटक मुफ्त वीजा एंट्री के हकदार होंगे.

श्रीलंका कैबिनेट का फैसला

एक बयान में श्रीलंका के पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि कई देशों के पर्यटकों को वीजा से छूट देने का मकसद “श्रीलंका में अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना है. इस फैसले से आने वाले वर्षों में पर्यटकों की संख्या बढ़कर पांच मिलियन होने की उम्मीद है.”

बयान में कहा गया है कि इस फैसले से वीजा प्राप्त करने में खर्च होने वाले पैसे और समय की बचत होगी और उम्मीद है कि देश में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी.

मंत्रालय के मुताबिक, पर्यटकों की सुविधा के लिए श्रीलंका के अधिकांश पर्यटक स्थलों के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली शुरू की जाएगी.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1