Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Split in Shiromani Akali Dal before Jalandhar West By Election) जालंधर वेस्ट उप चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल में गुटबाजी सामने आ गई है।

जालंधर वेस्ट से सुरजीत कौर को अकाली दल के बागी गुट का केंडीडेट करार दिया है।

शिअद नेताओँ ने कहा कि केंडीडेट सुरजीत कौर का शिअद से कोई संबंध नहीं है।

बीबी सुरजीत कौर से नाता तोड़ने के साथ ही शिअद नेताओँ ने ऐलान किया है कि 24 घण्टे में सुरजीत कौर व बागियों पर एक्शन तो होगा ही साथ ही चुनावों में किसी और पार्टी या केंडीडेट को समर्थन भी दिया जा सकता है।

शिरोमणि अकाली दल जिला जालंधर शहरी के प्रधान कुलवंत सिंह मनन, केंद्रीय हल्के जालंधर के इंचार्ज इकबाल सिंह ढींडसा, हल्का केंट के इंचार्ज हरजाप सिंह संघा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सुरजीत कौर व इसके दो तीन साथी बागी गुट के ईशारे पर खेलते आ रहे हैं।

बागी गुट द्वारा बहुत ही गहरी साजिश अधीन पार्टी को कमजोर करने के लिए षडयंत्र रच रहे हैं।

उक्त गुट के लोग भाजपा नेताओँ के साथ सौदेबाजी करके महान कुर्बानीयों भरी जत्थेबंदी शिरोमणि अकाली दल को कमजोर करने की पंथ मारू नीतियों पर काम कर रहे हैं।

शिअद नेताओँ ने कहा कि लोकसभा जालंधर हल्का से डाक्टर सुखविन्द्र सुक्खी को भरौसे में लिए बिना ही केंडीडेट का ऐलान कर दिया।

जिसमें जालंधर शहरी जत्थेबंदी को पूरी तरह से नज़र अंदाज़ किया गया।

बीबी सुरिन्द्र कौर को इस चुनाव अभियान का हिस्सा न बनने और केंडीडेट न बनने के लिए पार्टी हाईकमान द्वारा रिक्वेस्ट की गई।

लेकिन बीबी सुरजीत कौर बागी गुट के ईशारों पर खेलती रही।

पार्टी नेताओँ ने कहा किपार्टी हाईकमान द्वारा केंडीडेट बीबी सुरजीत कौर व उनके साथियों द्वारा पार्टी विरोद्ध नीतियों का उल्लंघन करने संबंधी ठोस कदम उठाएगी।

इस संबंधी पार्टी हाईकमान कल फैसला लेगी। उक्त नेताओँ ने कहा कि पार्टी प्रधान सुखबीर बादल पार्टी के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।

किसी भी सूरत में पार्टी को दिल्ली दरबार के हाकमों की झोली में नहीं पड़ने दिया जाएग।

उक्त नेताओं ने भाजपा से नाता तोड़ने के सुखबीर बादल के स्टेंड की प्रशंसा की।

अकाली दल का फैसला – वर्करों और वोटरों के लिए दुविधा

अकाली दल के इस फैसले से दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है। कारण ये है कि बीबी सुरजीत कौर ने शिअद की केंडीडेट के तौर पर नामांकन भरा है।

और नामांकन रद्द करने की तिथि भी निकल चुकी है। चुनाव कमिशन द्वारा बीबी सुरजीत कौर को शिअद का ही चुनाव चिन्ह अलाट किया गया है। ऐसी स्थिति में वर्करों और वोटरों के लिए दुविधा होगी।

———————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1