Prabhat Times
जालंधर। (Big disclosure in the raid at Sparkle Unisex Saloon, this famous BJP leader is a helper of spa center operators) महानगर के पॉश एरिया अर्बन एस्टेट फेज़-2 में चल रहे स्पार्कल यूनिसेक्स सेलून एडं एकैडमी (Sparkle Unisex Saloon & Academy) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
स्पार्कल यूनिसेक्स सैलून एडं एकैडमी को तीन सगी बहिनों द्वारा चलाया जाता है और उनका मददगार कोई और नहीं भाजपा का चर्चित नेता और एस.सी. विंग का प्रधान सोनू दिनकर है।
इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने स्पेशल डीजीपी इंटैलीजैंस की सूचना के आधार पर गुरूनानक पुरा की तीन सगी बहिनों और सोनू दिनकर के खिलाफ केस दर्ज किया हुआ है।
एफ.आई.आर. में नामजद तीनों बहिनों द्वारा अदालत से राहत लेने के लिए याचिक दायर की है।
पता चला है कि आज एक लड़की को अदालत ने अरेस्ट स्टे देते हुए इनवेस्टीगेशन ज्वाईन करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले सी.आई.ए. स्टाफ के इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने थाना नम्बर 7 की पुलिस को साथ लेकर अर्बन एस्टेट फेज़-2 में चल रहे स्पार्कल यूनिसेक्स सैलून एडं एकैडमी में रेड की थी।
पुलिस ने मौके से लड़के लड़कियों को काबू किया। पुलिस ने इस मामले में स्टीफन और फिर राहुल व हरनेक को हिरासत में लिया। इस संबंधी थाना नम्बर 7 में केस दर्ज किया गया है।
अदालत में एक आरोपी महिला द्वारा अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई। याचिका में महिला ने खुद को बेगुनाह बताया। इस पर पुलिस द्वारा द्वारा रिकार्ड पेश किया गया।
जिसमें स्पष्ट बताया गया कि 2 जून को स्पेशल डीजीपी इंटैलीजैंस द्वारा भेजे गए पत्र में सूचना थी कि गुरूनानक पुरा ईलाके की तीन बहिनों द्वारा स्पार्कल यूनिसेक्स सैलून एडं एकैडमी तथा सूर्या इंकलेव में भी स्पा सैंटर चलाए जा रहे हैं।
स्पा सैंटर की आढ़ में देह व्यापार का धंधा किया जाता है। इन तीनों बहिनों को इस धंधे में भाजपा की एस.सी. विंग के पूर्व प्रधान सोनू दिनकर द्वारा मदद की जाती है।
स्पैशल डीजीपी इंटैलीजैंस की रिपोर्ट के आधार पर जांच के दौरान थाना नम्बर 7 में 3,4, और 5 इममोरल ट्रैफिक एक्ट 1956 के अधीन केस दर्ज किया गया और पुलिस ने रेड की गई। पुलिस ने नामजद की गई तीनों बहिनों का भी जिक्र किया है।
साथ ही अदालत में पक्ष रखा है कि स्पा सैंटर की आढ़ में चलने वाले देह व्यापार के धंधे की इनवेस्टीगेशन की जरूरत है।
अदालत ने दोनो पक्षो को सुनने के पश्चात अग्रिम जमानत की अर्जी देने वाली महिला को 15 दिन में इनवेस्टीगेशन ज्वाईन करने के निर्देश दिए गए हैं।
सोनू दिनकर नामजद, मामले की जांच जारी -इंस्पैक्टर सुखजीत सिंह
एफ.आई.आर. में भाजपा नेता सोनू दिनकर का नाम होने संबंधी पूछे जाने पर सी.आई.ए. इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने बताया कि इंटैलीजैंस की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया गया।
उन्होने पुष्टि की की सोनू दिनकर का नाम एफ.आई.आर. में है। फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के पश्चात ही सोनू दिनकर की भूमिका के बारे में स्पष्ट होगा।
ये भी पढ़ें
- वीडियो 10 लाख रिश्वत लेने के आरोप में डी.एस.पी. गिरफ्तार
- CM Mann की पत्नी की शादी के दिन की पहली तस्वीर, डाक्टर कौर ने ट्वीट कर लिखी ये बात
- मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया गया, मैं अपने घर पर हूं – DIG इन्द्रबीर सिंह
- जालंधर : 10 लाख की लूट की वारदात ट्रेस लेकिन कुछ तो छिपा रही है पुलिस…
- एक्शन में DGP गौरव यादव, इस जिला का DSP अरेस्ट, Drug तस्कर से ली 10 लाख रिश्वत
- पंजाब केबिनेट में 5 नए मंत्रियों की ऐंटरी, मंत्री बनने का सपना देख रहे इन MLA को झटका
- बड़ी खबर! वरिष्ठ IPS अधिकारी गौरव यादव होंगे पंजाब के कार्यकारी DGP
- Crime Patrol देख चचेरा भाई बना हैवान
- Sidhu Moosewala Murder में खतरनाक शार्प शूटर Ankit Sirsa अरेस्ट
- बाबा राम रहीम असली या नकली? अदालत ने लगाई फटकार, दिया ये फैसला
- चलती ट्रेन के ईंजन में लगी आग, अफरी-तफरी, देखें Video
- AAP नेता की शर्मनाक करतूत, पार्टी नेता शर्मसार, लिया ये एक्शन
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14