Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। South Korean plane accident many passengers died) दक्षिण कोरिया में बड़ा प्लेन हादसा हुआ है।
लैंडिंग के समय रनवे पर विमान फिसल गया। धमाके के साथ प्लेन मे आग लग गई और यात्री जिंदा जल गए। 150 से ज्यादा यात्रियों की मृत्यु की पुष्टि की जा चुकी है।
लेकिन साथ ही हादसे में विमान में सवार 179 लोगों की मौत होने का समाचार आ रहा है।
इस विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिसमें 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर शामिल हैं.
रायटर्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह हादसा हुआ. यहां एक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
⚡️DRAMATIC moment South Korean plane with reported 180+ passengers becomes a fireball and crashes at airport CAUGHT on cam pic.twitter.com/VdrdavEXgT
— RT (@RT_com) December 29, 2024
बैंकॉक से आ रहा था विमान
रिपोर्ट में कहा गया है कि जेजू एयर का यह विमान बैंकॉक से वापस आ रहा था और लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
यह एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया के दक्षिणी भाग में है.
स्थानीय मीडिया द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में विमान से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.
फिसलकर बाड़ से टकराया विमान
योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विमान रनवे से फिसलने के बाद बाड़ से टकराया. इसके बाद आग के गोले में बदल गया.
इस विमान हादसे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी तटीय एयरपोर्ट पर हुई.
साउथ कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
दुर्घटना की वजह पक्षी का टकराना
आपातकालीन कार्यालय ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण दुर्घटना हुई.
माना जा रहा है कि दुर्घटना ‘पक्षियों के संपर्क में आने के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप लैंडिंग गियर में खराबी आ गई.’
इससे पहले 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस का एक जेट विमान कजाकिस्तान के अक्तौ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई.
————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट