Prabhat Times
चंडीगढ़। (Sidhu Moosewala murder case, conspiracy was hatched by 2 people associated with Punjabi music industry) पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की आंच पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री तक पहुंच गई है। मानसा पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में 2 और आरोपियों को नामजद किया है।
यह दोनों म्यूजिक इंडस्ट्री से ही जुड़े हुए हैं। इनके नाम को लेकर पुलिस जल्द खुलासा करेगी। मूसेवाला के पिता ने डीजीपी को इसकी शिकायत भेजी गई थी।
जिसमें आरोप लगाया गया कि यह लोग मूसेवाला को धमका रहे थे। जिसके बाद दोनों को IPC की धारा 120B में नामजद किया गया है।

शुरूआती दौर में मूसेवाला से जुड़े थे दोनों

मूसेवाला के पिता ने शिकायत में बताया कि शुरूआती दौर में यह दोनों सिद्धू से जुड़े थे।
यह उस वक्त की बात है, जब मूसेवाला कनाडा में पढ़ाई करने गए थे और अपने सिंगिंग करियर को शुरू कर रहे थे। दोनों के शुरूआत में मूसेवाला के साथ बहुत अच्छे संबंध थे।
इनकी म्यूजिक स्टूडियो था, जिसके जरिए मूसेवाला के कई गीत लाँच हुए। इसके बाद मूसेवाला ने कई देशों में स्टेज शो किए। इसका सारा इंतजाम यही दोनों देखते थे।

बात बिगड़ी तो गैंगस्टर्स की एंट्री हुई

सूत्रों के मुताबिक इन दोनों ने मूसेवाला के स्टेज शो की कमाई हड़पनी शुरू कर दी। कमाई का थोड़ा हिस्सा ही मूसेवाला को मिलता था। जिसके बाद इनके बीच हुए एग्रीमेंट से मूसेवाला पीछे हट गए।
इन दोनों आरोपियों ने मूसेवाला को धमकाना शुरू कर दिया। उसे कनाडा में शो करने की चुनौती दी। मूसेवाला ने इसे स्वीकार किया और कनाडा में कामयाब शो किए।
जिसके बाद इन दोनों ने एक यूट्यूब चैनल क्रिएट किया। जिसके जरिए मूसेवाला के गीत लीक कर उसे वित्तीय नुकसान पहुंचाया गया।
इसके बाद भी मूसेवाला इनके दबाव में नहीं आए तो इन लोगों ने गैंगस्टर्स के जरिए मूसेवाला को धमकाना शुरू कर दिया।

एक और सिंगर मूसेवाला के पिता के टारगेट पर

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के टारगेट पर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक और सिंगर है।
कल भी कैंडल मार्च के दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे सिंगर जो गैंगस्टर्स को अपना भाई कहता है और फिर पंजाब पुलिस से सिक्योरिटी मांगता है।
इसको लेकर भी खूब चर्चाएं हो रही हैं। इस सिंगर का नाम पहले भी मूसेवाला हत्याकांड में जुड़ा लेकिन पुलिस ने इसे बाद में नकार दिया।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14