Prabhat Times
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में उठापटक जारी है। नवजोत सिद्धू इस समय पंजाब की राजनीति की पिच पर लगातार सिक्सर मार रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह की माफी मांगने की शर्त पर फिलहाल नवजोत सिद्धू का कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन आज सिद्धू ने एक और बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। सिद्धू ने माफी तो नहीं मांगी लेकिन अपने ताजपोशी समारोह के लिए लगभग 65 विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित इनवीटेशन कैप्टन अमरिंदर सिंह को जरूर भेज दिया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू एक ही मंच पर नज़र आ सकते हैं।
एक और जहां नवजोत सिद्धू को खासा समर्थन मिल रहा है वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह माफी मंगवाने की बात पर अड़िग हैं। हालांकि नवजोत सिद्धू का माफी मांगे जाने की बात पर कोई ब्यान तो सामने नहीं आया है, लेकिन सुबह 65 विधायकों के साथ हुई मीटिंग के पश्चात प्रधान नवजोत सिद्धू और चार कार्यकारी प्रधानों की ताजपोशी का समय फिक्स करने के साथ साथ फैसला किया गया है कि नाराज कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी ताजपोशी समारोह में न्यौता भेजा जाए।
इस फैसले के पश्चात देर शाम पता चला है कि ताजपोशी समारोह के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को न्यौता भेजा है। न्यौते पर नवजोत सिद्धू, पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ सहित लगभग 65 विधायकों के हस्ताक्षर भी हैं। इस मामले में अभी सी.एम. हाऊस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हालांकि सी.एम. हाऊस की तरफ से बीती रात ही स्पष्ट किया गया है कि सिद्धू ने कैप्टन से मिलने का समय नहीं मांगा है। जब तक वे सार्वजनिक माफी नहीं मागते मुलाकात नहीं होगी। लगभग 65 विधायकों के हस्ताक्षरित न्यौते पर सी.एम. अमरिंदर सिंह का क्या स्टैंड होता है। पता चला है कि ताजपोशी समारोह के लिए न्यौता पंजाब प्रभारी हरीश रावत को भी भेजा गया है।
अब क्या करेंगे कैप्टन?
पंजाब कांग्रेस में कैप्टन अमरिंदर और नवजोत सिद्धू के बीच चल रही लड़ाई तेज हो चुकी है। राजनीतिक माहिरों के मुताबिक सिद्धू इस मामले में बहुत मंझे हुए खिलाड़ी की तरह काम कर रहे हैं। वे कैप्टन कि किसी बात का जवाब नहीं दे रहे। बल्कि अपना काफिला बड़ा रहे हैं। अब कैप्टन को न्यौता भेज कर सिद्धू ने ऐसा दांव खेला है जिसमें अगर कैप्टन आते हैं तो भी जीत सिद्धू की और अगर नहीं आते तो भी जीत सिद्धू की। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि अगर कैप्टन ताजपोशी समारोह में नहीं आते तो हाईकमान की नज़रों में एक बार उल्ट रिएक्शन ही होगा।
ये भी पढ़ें
- पोर्नोग्राफी केस में फंसे Raj Kundra ने अदालत में दी ये सफाई
- बड़ा फैसला! पंजाब में इस दिन से खुलेंगे School
- पंजाब के इस शहर में नवजोत सिद्धू का विरोध, नारेबाजी
- रुबीना दिलैक को मिला बड़ा ब्रेक, इस फिल्म से करेंगी Bollywood में ऐंटरी
- Bollywood का Dirty चेहरा राज कुंद्रा, इन मशहूर एक्ट्रेस ने खोला ‘कुंद्रा’ का ‘राज’
- जालंधर में गोली लगने से घायल करियाणा स्टोर के मालिक की मौत
- बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शैट्टी का पति राज कुंद्रा गिरफ्तार, करता था ये घिनौना काम
- Private Hospital को लेकर SC ने की ये सख्त टिप्पणी
- पंजाब में राजनीतिक उठापटक! इस बड़े नेता ने छोड़ी Congress
- ‘बाहरी’ कहने वालों को सिद्धू ने फोटो ट्वीट कर दिया करारा जवाब
- ED के हत्थे चढ़ा इंटरनेशनल हवाला कारोबारी, Club Cabana सहित कई प्रोप्रर्टीज़ में इनवेस्ट किए थे करोड़ों!
- कैप्टन ने खेला ये दांव तो सिद्धू ने की ‘नाश्ता पॉलिटिक्स’
- बड़ी खबर! फिर तबाही मचा सकता है मॉनसून, सरकार ने किया अलर्ट
- बड़ी राहत! Income Tax रिटर्न फाइल करना हुआ आसान