Prabht Times
जालंधर। उत्तर भारत का प्रसिद्ध और आस्थापूर्वक श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल मेला 19 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को धूमधाम से मनाने, श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर प्रबंध कार्यों संबंधी आज श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल सुधार सभा और चड्डा बिरादरी की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जालंधर नार्थ हल्के के विधायक बावा हैनरी विशेष तौर पर पहुंचे। बैठक में श्री आज्ञापाल चड्डा को 31वीं बार सर्वसम्मति से प्रधान नियुक्त किया गया। साथ ही कार्यकारिणी गठित करने के अधिकार भी उन्हें दिए गए।
बता दें कि उत्तर भारत का प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल मेला हर साल धूमधाम, श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाता है। इस बार ये मेला 19 सितंबर को मनाया जा रहा है। आज श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल सुधार सभा और चड्डा बिरादरी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें चड्डा बिरादरी, जालंधर के प्रधान पकंज चड्डा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलिल बाहरी, मनोज बाहरी, सेवक धूप से श्री राम जी, अमरजीत सिंह अमरी, राज कुमार राजु, अमृत खौसला, सोनू त्रेहन, यश पहलवान, अमृत खौसला, मुकेश सेठी, हरजिन्द्र लाड्डा, संजू अरोड़ा, प्रवीण कोहली, रजनीश शण्टी, संदीप शर्मा, राजीव छाबड़ा, अश्वनी नरूला, बनारसी दास खौसला, विजय महेन्द्रू, संजू अरोड़ासहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर शहर के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया और साथ ही लंगर भी लगाया गया।
ये भी पढ़ें
- मोबाइल की तरह बिजली क्नेक्शन भी कर सकेंगे पोर्ट, ये है सरकार का प्लान
- पंजाब के इस कांग्रेसी MLA ने खोला सिद्धू के खिलाफ मोर्चा
- पंजाब के पूर्व मंत्री अवतार हैनरी के दफ्तर में भिड़े दो पक्ष, चली गोली
- सलमान खान नहीं ये एक्टर होंगे Bigg Boss 15 के होस्ट!
- बड़ी खबर! इस फोन कॉल के बाद नरम पड़े कैप्टन अमरिंदर सिंह!
- रुबीना दिलैक को मिला बड़ा ब्रेक, इस फिल्म से करेंगी Bollywood में ऐंटरी