चंडीगढ़ (ब्यूरो): अनलॉक 2 शुरू हो चुका है। सरकार द्वारा कोरोना के बीच अब धीरे धीरे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी बीच पंजाब सरकार ने राज्य में सभी दुकानों के समय में बदलाव कर दिया है।

अब सभी दुकानों को बंद करने का समय रात 8 बजे तक कर दिया है जबकि पहले ये समय 7 बजे था।

इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंटों को खोलने का समय रात 9 बजे तक कर दिया है।

ये आदेश आज से ही लागू होंगे। यानि आज रात आठ बजे तक दुकानें और नौ बजे तक रेस्टोरेंट खुल सकेंगे।

साथ ही बताया गया है कि शराब ठेके रात 9 बजे तक खुलेंगे।

ये भी पढ़ें