Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (shock after seeing her son dead body mother died) महानगर जालंधर से दुःखद खबर मिली है। जांलधर के शीतल नगर इलाके में गंभीर रूप से घायल बेटे का हाल देख कर मां भी बेसुध होकर गिर गई।

लोगों ने दोनो को अस्पतालल दाखिल करवाया तो अस्पताल में मां बेटे को मृत करार दिया गया।

जालंधर में बेटे की मौत के सदमे से मां की भी मौत हो गई।

मृतक की पहचान प्रवेश कुमार उर्फ गग्गी पुत्र राम लुभाया और उसकी मां शारदा निवासी शीतल नगर, जालंधर के रूप में हुई है। 

जानकारी मिली है कि बीती देर शाम प्रवेश कुमार उर्फ ​​गग्गी घर लौट रहा था, तो कहीं गिर गया। जिससे उसके सिर पर काफी गंभीर चोट आई।

युवक के सिर से खून बहता देख मां शारदा चीख पड़ी और वह भी वहां पर गिर गई।

इस दौरान एकत्रित हुए लोगों ने शारदा को उठाकर घायल युवक के साथ अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई।

जांच के बाद की जाएगी उचित कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक प्रवेश कुमार उर्फ ​​गग्गी नशे का आदी था। वह अक्सर नशा करता था।

बीते दिन गग्गी नशा करके आया था। आते ही उसने इंजेक्शन लगा लिया था। जिसके बाद वह नशे में वहां पर गिर गया।

जिससे उसके काफी चोटें आई थी। उसके सिर से ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।

इस मामले में एसीपी नॉर्थ ने बताया कि कल यानी सोमवार को सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति की ज्यादा नशा करने के कारण मौत हुई है।

मगर मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो पाएगा। हमारी टीम मामले की फिलहाल जांच कर रही है। जांच के बाद मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।


खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1