कपूरथला (ब्यूरो): शिव सेना हिन्द की अहम बैठक शिव सेना हिन्द व्यापार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिंदर छाबड़ा और पंजाब अध्यक्ष दीपक छाबड़ा की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए कपूरथला में आयोजित की गई।
इस मौके कपूरथला पहुंचने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा का फूलमालाओं से ज्योति प्रकाश शर्मा, गुरबचन सिंह थिंद, राकेश छाबड़ा, दीपक कुमार, सागर अरोड़ा आदि नेताओ ने स्वागत किया।
निशांत शर्मा व भारतीय आंगरा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह, डीजीपी दिनकर गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि सीएम व डीजीपी की बदौलत पंजाब में गैंगस्टरों व आंतकियों की गिरफ्तारी से पन्नू जैसे देश द्रोहियों की पंजाब में हिंसा फैलाने की साजिशें ध्वस्त हुई है।
उन्होंने कहा कि हम पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता, पंजाब व केंद्र सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द बिना देरी किये गद्दार व देश द्रोही गुरपतवंत सिंह पन्नू को विदेश से गिरफ्तार कर भारत लाकर फांसी के फंदे पर लटकाया जाए।
उन्होंने कहा कि रेफरेंडम 2020 की मुहिम पाकिस्तान की भारत ही नही बल्कि सिखों के प्रति बड़ी साजिश है। पाकिस्तान व खालिस्तान समर्थक सिखों के बहुत बड़े दुश्मन है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खालिस्तान बनाने के लिए सिखों को भड़काकर पंजाब में हिंसा फैलाकर खून खराबा करना चाहता है।
इस मौके इशांत शर्मा व परविंदर भट्टी ने कहा कि हम डीजीपी से मांग करते है कि जो भी पन्नू व पम्मा जैसे खालिस्तानियों के समर्थक सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर लोगों को रेफरेंडम 2020 मुहिम या खालिस्तान मुहिम में जुड़ने के लिए उकसाते व भड़काते है उन के खिलाफ तुरन्त एफआईआर दर्ज गिरफ्तारी होनी चाहिए।
साथ ही पन्नू जैसे कट्टरपंथियों की सोशल साइट्स व फेसबुक पेज या आई डी है उन्हें तुरन्त बैन किया जाए।जो भी लोग उन्हें ऑपरेट करते है उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
इस अवसर पर उन के साथ राष्ट्रीय चैयरमैन भारतीय आंगरा, कोर कमेटी चैयरमैन रवीं शर्मा, अमित घई राष्ट्रीय चैयरमैन यूथ विंग, राहुल दुआ राष्ट्रीय महासचिव, हरकीरत सिंह खुराना राष्ट्रीय अध्यक्ष सिख संगत, सौरव अरोड़ा पंजाब अध्यक्ष, पंजाब चैयरमैन नरिंदर राठौर, मीडिया एडवाइजर सुरिंदर शर्मा, राष्ट्रीय यूथ अध्यक्ष इशांत शर्मा, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परविंदर भट्टी, सोनू राणा पंजाब चेयरमैन, शिव दर्शन ढींगरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संदीप पाहवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उत्तर भारत प्रभारी बंटी योगी, दीना नगर अध्यक्ष सम्पूर्ण सिंह विशेष रूप से शामिल हुए।