Prabhat Times
जालंधर। (Shiromani Akali Dal Jalandhar Cantt) शिरोमणि अकाली दल बादल के सुप्रीमो सुखबीर बादल ने पूर्व विधायक जगबीर बराड़ को शिअद ज्वाईन करवाने के पश्चात बड़ा ऐलान किया है। सुखबीर बादल ने ऐलान किया है कि जालंधर विधानसभा हल्का कैंट से जगबीर बराड़ ही शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के उम्मीदवार होंगे। सुखबीर बादल के इस ऐलान से कैंट हल्के के मुख्य सेवादार व पूर्व विधायक सर्वजीत सिंह मक्कड़ को करारा झटका लगा है। उधर, दोपहर के समय सुखबीर बादल नाराज़ चल रहे जालंधर के पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया को मनाने के लिए उनके घर पहुंचे हैं।
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) सुप्रीमो सुखबीर बादल आज दोआबा दौरे पर हैं। मिशन पंजाब के तहत एक और जहां सुखबीर बादल विरोधी राजनीतिक पार्टियों को झटके दे रहे हैं, वहीं वे पार्टी के पुराने वफादारों से भी लगातार इनटच्च हैं।
आज दोपहर पूर्व विधायक जगबीर बराड़ को शिअद (Shiromani Akali Dal) ज्वाईन करवाने के पश्चात सुखबीर बादल सीधे सार्वजनिक तौर पर नाराज़गी जता चुके पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर कमलजीत भाटिया को मनाने के लिए उनके घर जा पहुंचे। बता दें कि पिछले दिनों जालंधर सैंट्रल हल्के से चंदन ग्रेवाल को मुख्य सेवादार घोषित किए जाने से नाराज़ हुए जालंधर के पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया को मनाने के लिए सुखबीर बादल आज दोपहर उनके घर पहुंच गए। कमलजीत भाटिया ने सुखबीर बादल के जब्रदस्त तरीके से स्वागत किया। कमलजीत भाटिया को पंजाब का उप प्रधान नियुक्त किया गया है। आश्वासन दिया गया है कि शिअद सत्ता में आते ही बड़ी जिम्मेदारी भी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
- पंजाब में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों ने इस मंत्री से नहीं लिया सम्मान, कही ये बड़ी बात
- स्वतंत्रता दिवस पर जालंधर में तहसीलदार मनोहर लाल, कानूनगो नरेश कुमार, अश्वनी बाटा, शिशभ अरोड़ा सहित इन अधिकारियों को मिला प्रशंसा पत्र
- High Alert के बीच जालंधर में ASI के बेटे का कत्ल
- लालकिले से PM नरेंद्र मोदी ने किए ये बड़े ऐलान
- स्मार्टफोन या गाड़ी चोरी हुई तो No Tension, ऐसे ढूंढ सकेंगे
- कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कैप्टन सरकार लिए फिर बड़े फैसले
- स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति मैडल से नवाज़े जाएंगे SSP हरकमलप्रीत खख
- कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कैप्टन सरकार लिए फिर बड़े फैसले
- तालिबान की भारत को खुली चेतावनी, कही ये बड़ी बात
- कोरोना की चपेट में Student, पंजाब में इस स्कूल की छात्राएं Positive, स्कूल बंद
- अब हिमाचल के इस ईलाके में गिरा पहाड़, गांव छोड़ भागे लोग