Prabhat Times
जालंधर। (Shiromani Akali Dal Jalandhar) शिरोमणि अकाली दल द्वारा आज अनाऊंस किए गए हल्का इंचार्ज की सूचि को लेकर सबसे पहले जालंधर में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शिअद द्वारा जालंधर सैंट्रल विधानसभा हल्का में चंदन ग्रेवाल को हल्का इंचार्ज नियुक्त किए जाने पर जालंधर के वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया ने विरोध जताया है। पार्टी हाईकमान से नाराज़गी जताते हुए कमलजीत भाटिया व उनके समर्थकों द्वारा शिरोमणि अकाली दल के ऑफिशियल व्हाटसएप्प ग्रुप लैफ्ट कर दिए हैं।
बता दें कि आज दोपहर शिरोमणि अकाली दल द्वारा राज्य में 12 विधानसभा हल्कों में मुख्य सेवादारों का ऐलान किया। जिसमें तरनतारन से हरमीत सिंह संधू, दर्शन सिंह शिवालिक को गिल, हरपाल जुनेजा को पटियाला शहरी, चंदन ग्रेवाल को जालंधर केंद्रीय, एस.आर. कलेर को जगराओं, चरणजीत सिंह बराड़ को राजपुरा, रोहित मौंटू वोहरा को फिरोज़पुर शहरी, कुलवंत सिंह कीतू को बरनाला, मलकीत ए.आर. को जंडियाला, सतनाम राही को भदौड़, तलबीर सिंह गिल को अमृतसर दक्षिण तथा कबीर दास को नाभा से हल्का इंचार्ज नियुक्त किया गया।
कमलजीत भाटिया ने जताया विरोध
शिअद द्वारा हल्का इंचार्ज नियुक्त करते ही बवाल खड़ा हो गया है। पिछले लंबे समय से जालंधर केंद्रीय हल्का में काम कर रहे पूर्व सीनीयर डिप्टी मेयर कमलजीत भाटिया ने पार्टी के फैसला पर कड़ा विरोध जताया है। शिअद द्वारा लिस्ट जारी होने के कुछ ही समय बाद कमलजीत भाटिया व उनके कई समर्थकों द्वारा शिअद के ऑफिशियल व्हाटसएप्प ग्रुप लैफ्ट करके रोष जताया है। साथ ही भाटिया व उनके समर्थकों द्वारा सोमवार सुबह 11.30 बजे प्रैस कान्फ्रैंस रखी गई है।
इस बारे में संपर्क करने पर कमलजीत भाटिया ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उनके साथ नइंसाफी की है। भाटिया ने कहा कि शिअद -बसपा के समझौते के बाद शहर की दो सीटें तो बसपा के खाते में चली गई। भाटिया ने कहा कि वे पिछले काफी समय से केंद्रीय विधानसभा में काम कर रहे हैं। भाटिया ने कहा कि वे प्रैस कान्फ्रैंस कर अपनी आवाज पार्टी हाईकमान तक पहुंचाएंगे और इस फैसले पर पुर्नविचार की अपील करेंगे। अगर पार्टी हाईकमान द्वारा उनकी अपील पर ध्यान दिया जाता है तो ठीक अन्यथा वे अपने सहयोगी समर्थकों की राय के बाद अपना अगला कदम उठाएंगे।
चंदन ग्रेवाल ने शुरू किया संपर्क अभियान
उधर, पार्टी द्वारा केंद्रीय विधानसभा हल्का में मुख्य सेवादार की जिम्मेदारी मिलते ही चंदन ग्रेवाल ने संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। आज शाम सैंट्रल टाऊन में गुरमीत बिट्टू, परमप्रीत सिंह विट्टी व अन्यों द्वारा चंदन ग्रेवाल को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया और सहयोग का आश्वासन दिया। इसके पश्चात चंदन ग्रेवाल ने मंदिर में पहुंच कर माथा टेका। देर शाम चंदन ग्रेवाल ने बातचीत में शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल व हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौेंपी गई है वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।
ये भी पढ़ें
- भारत में इस कंपनी की Vaccine को भी मंजूरी, अब एक ही डोज़ काफी
- बड़ी वारदात! पंजाब के इस शहर में चली गोलियां, शिअद नेता की हत्या
- बड़ी वारदात! जालंधर में जिम मैनेजर से Gun Point पर लूट
- स्कूल में छात्रों की सेहत को लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा आदेश
- त्यौहारी सीजन में कोरोना को लेकर केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट
- फिर दुविधा में कैप्टन अमरिंदर सिंह, अब इस ‘राज़दार’ ने छोड़ा साथ
- हॉकी टीम ने जीता ओलंपिक मेडल, पंजाब के खिलाड़ियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
- बड़ी खबर! मुश्किल में फंसे Bollywood के ये मशहूर सिंगर
- सुखबीर बादल का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही इतने यूनिट बिजली मुफ्त
- हिमाचल प्रदेश में फिर Landslide, ये रास्ता हुआ बंद, देखें Video
- एक अगस्त से बदल जाएंगे बैंकों से जुड़े ये नियम