Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (shiromani akali dal working committee meeting sukhbir badal resignation) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की वर्किंग कमेटी की चंडीगढ़ में बैठक शुरू हुई।

बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ सिंह कर रहे है।

बैठक में सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।

ये जानकारी अकाली नेता डाक्टर दलजीत चीमा ने दी है। डाक्टर चीमा ने बताया कि

बताया जा रहा है कि इसके पश्चात पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। मीटिंग में सुखबीर बादल भी पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक शिअद कार्यसमिति की बैठक दोपहर तीन बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल का शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रधान पद से दिया गया इस्तीफा शुक्रवार (10 जनवरी) को मंजूर हो गया।

इसे लेकर चंडीगढ़ में अकाली दल की वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई, जिसकी अध्यक्षता वर्किंग प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ ने की। अकाली दल अब मेंबरशिप मुहिम चलाएगा। एक मार्च को प्रधान पद के लिए चुनाव होगा।

शिरोमणि अकाली दल का गठन 14 दिसंबर 1920 को हुआ था। इसमें बाद से पार्टी के 20 प्रधान बने। हालांकि, प्रकाश सिंह बादल के 1995 में पार्टी की कमान संभालने के बाद वह 2008 तक इस पद पर रहे।

उसके बाद सुखबीर बादल को प्रधान बना दिया गया। अब 30 साल बाद ऐसा मौका आ रहा है कि बादल परिवार के बजाय कोई दूसरा अकाली दल का प्रधान बन सकता है।

धार्मिक सजा से पहले दिया था सुखबीर ने इस्तीफा

सुखबीर बादल को कुछ दिन पहले अकाल तख्त ने धार्मिक सजा सुनाई थी। जिसमें उन पर मुख्य रूप से 3 आरोप थे।

इनमें पहला आरोप सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को बेअदबी मामले में माफी देने का था।

इसके अलावा उन पर सरकार रहते हुए भी श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी न रोक पाने और आरोपियों पर कार्रवाई न कर पाने का था।

इस सजा से पहले ही सुखबीर बादल ने प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया था।

सुखबीर का कार्यकाल 14 दिसंबर को खत्म हो गया

उम्मीद है कि कमेटी की बैठक में सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा।

यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि श्री अकाल तख्त साहिब ने इस्तीफा स्वीकार करने का आदेश दिया है।

अगर इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता है तो इससे जनता और पंथक हलकों में यह संदेश जाएगा कि अकाली नेतृत्व श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन नहीं कर रहा है।

दूसरी ओर, सुखबीर बादल का अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल 14 दिसंबर को खत्म हो गया।

—————————————————————-

मंदिर में उत्सव, हाथी भड़का, देखें वीडियो


खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1