Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार 8 जनवरी को लगातार चौथे दिन भारी गिरावट देखने को मिली।
चौतरफा बिकवाली के चलते बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 780.18 अंक या 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 84,180.96 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 263.90 अंक या 1.01 फीसदी टूटकर 25,876.85 पर बंद हुआ। इस तेज गिरावट के चलते निवेशकों की संपत्ति करीब 8 लाख करोड़ रुपये घट गई।
गिरावट के पीछे क्या वजहें रहीं?
शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली, अमेरिका की नई टैरिफ नीतियों को लेकर चिंता, और भू-राजनीतिक तनावों में बढ़ोतरी मुख्य वजहें रहीं। इसके अलावा ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों का असर भी शेयर बाजार पर साफ नजर आया।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भारी गिरावट
ब्रॉडर मार्केट में ज्यादा बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी टूटकर बंद हुए। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, पीएसयू बैंक और कैपिटल गुड्स सेक्टर में 2 से 3 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। लगभग सभी सेक्टरों में व्यापक बिकवाली का माहौल बना रहा।
निवेशकों के ₹7.83 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज गिरकर 472.11 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 479.94 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 7.1 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 7.1 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के सिर्फ 4 शेयर हरे निशान में बंद
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 4 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इटरनल (Eternal) के शेयरों में 0.91 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic) के शेयर 0.01 फीसदी से लेकर 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 36 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) का शेयर 3.35 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टीसीएस (TCS), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 1.93 फीसदी से लेकर 2.94 फीसदी तक की गिरावट रही।
4,367 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,367 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,038 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 3,159 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 170 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 113 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 190 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












