जालंधर (ब्यूरो): महानगर जालंधर से बड़ी और दुखदायी खबर मिली है। शहर के प्रतिष्ठित शेयर कारोबारी की मृत्यु हो गई है।
जानकारी के मुताबिक शहर के प्रतिष्ठित इंकम टैक्स वकील श्री दिनेश सरना के भाई और शेयर कारोबारी मनोज सरना की मृत्यु हुई है। ए.सी.पी. माडल टाउन हरिन्द्र सिंह ने बताया कि मनोज सरना का शव उनके लिंक रोड पर स्थित दफ्तर में मिला। पुलिस के मुताबिक़ मनोज सरना ने फंदा लगाकर जान दी।
पुलिस ने फिलहाल 174 सीआरपीसी के अधीन कार्रवाई की है। पता चला है कि मनोज सरना कल दोपहर बाद से परिवार वालों के सम्पर्क में नहीं थे। शाम के समय जब परिजन ढूढते हुए लिंक रोड पर स्थित उनके पुराने दफ्तर में पहुंचे तो उनका शव बिजली की तारो से बनाए फंदे से लटक रहा था।
घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मनोज सरना की मृत्यु ने पूरे शहर वासियों को झिंझोड कर रख दिया है।
ये भी पढ़ें