Prabhat Times

Moga मोगा। पंजाब के मोगा में शनिवार सुबह युवक की 20 गोलियां मारकर हत्या कर दी।

6 हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने करीब 20 राउंड फायरिंग की।

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।

जिस वक्त युवक की हत्या की गई, वह कार से ड्यूटी जा रहा था। जहां हमलावर पहले से ही उसका इंतजार कर रहे थे।

कत्ल का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। इसके बाद वारदात की जगह के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

मरने वाला युवक नेस्ले इंडिया में काम करता था। वह शादीशुदा था।

फिलहाल इसके पीछे हाल ही में हुए ब्लॉक समिति चुनाव की रंजिश सामने आ रही है।

इस मामले में मोगा पुलिस का कहना है कि हत्याकांड की हर एंगल से जांच की जा रही है।

परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने जिनके नाम बताएं हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए जा रहे हैं।

घर से निकलते ही कार रुकवाकर की फायरिंग

जानकारी के मुताबिक मरने वाला युवक उमरसीर सिंह मोगा के गांव भिंडर कलां का रहने वाला था।

वह मोगा में ही नेस्ले इंडिया लिमिटेड में काम करता था।

शनिवार सुबह वह रोजाना की तरह अपनी कार (PB04Z-9800) पर ड्यूटी जाने के लिए रवाना हुआ।

उमरसीर सिंह जब कार में घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचा तो वहां अचानक करीब 5 हमलावरों ने उसे घेर लिया।

उन्होंने उसकी कार रुकवाई। फिर कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

दोनों तरफ से घेरकर युवक को सीधी गोलियां मारीं

फायरिंग से पहले कार के शीशे तोड़े। फिर एक के बाद 16 गोलियां मारकर उमरसीर की वहीं पर हत्या कर दी।

पुलिस जांच के मुताबिक हमलावरों ने कार रुकते ही उसे चारों तरफ से घेर लिया ताकि उमरसीर कहीं से भी बचकर बाहर न भाग सके।

इसके बाद उन्होंने कार के अगली सीट पर दोनों तरफ से उसके ऊपर फायरिंग कर दी।

जिससे युवक को बचने का मौका नहीं मिला। जब कई गोलियां लगीं और उमरसीर सीट पर ही लुढ़क गया तो हमलावर वहां से फरार हो गए।

परिजन बोले- ब्लॉक समिति चुनाव की रंजिश में हत्या

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।

इसके पुलिस ने मौके पर एरिया सील कर फोरेंसिक टीम बुलाई।

वहां से सबूत जुटाने के साथ ही युवक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

उमरसीर के परिजनों ने इसे चुनावी रंजिश की वजह से कत्ल बताया है।

मृतक के चचेरे भाई हैप्पी ने कहा कि हाल ही में जब ब्लॉक समिति चुनाव हुए तो उमरसीर ने सरपंच के विरोधी उम्मीदवार का सपोर्ट किया था। इसी वजह से उमरसीर के साथ रंजिश रखी जा रही थी।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel