Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Scoliosis will now be treated in NHS Hospital, free checkup camp for children on 13 September) एनएचएस हॉस्पिटल अब क्षेत्र का पहला अस्पताल बन गया है जहाँ स्कोलियोसिस (रीढ़ की हड्डी टेढ़ी होने की समस्या) का इलाज और सर्जरी होगी। पहले ऐसे मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली या दक्षिण भारत जाना पड़ता था।

इस सुविधा की शुरुआत डॉ. शुभांग अग्रवाल (निदेशक और हेड ऑफ ऑर्थोपेडिक्स, एनएचएस हॉस्पिटल) ने की है। उनके साथ डॉ. सारांश गुप्ता, एक विशेषज्ञ स्कोलियोसिस सर्जन, भी मरीजों का इलाज करेंगे।

लॉन्च के मौके पर, शनिवार 13 सितम्बर को एनएचएस हॉस्पिटल में बच्चों के लिए मुफ्त जाँच शिविर लगाया जाएगा। अभिभावक अपने बच्चों को ज़रूर लेकर आएँ अगर उनमें ये लक्षण दिखें:

​•​गर्दन तिरछी या झुकी हुई लगती हो

​•​कंधे बराबर न हों, एक कंधा नीचे हो

​•​बच्चा एक ओर ज़्यादा झुक कर खड़ा हो

​•​झुकने पर पीठ/रीढ़ में वक्र (कर्व) दिखाई दे

समय पर जाँच होने पर स्कोलियोसिस का इलाज संभव है। शुरुआती अवस्था में ब्रेसेस से और आगे बढ़े मामलों में सर्जरी से बच्चों की ज़िंदगी और आत्मविश्वास दोनों सुधारे जा सकते हैं।

डॉ. शुभांग अग्रवाल का कहना है कि “अगर सही समय पर स्कोलियोसिस का पता लग जाए तो बच्चे का भविष्य बदला जा सकता है। हमारा लक्ष्य है कि अब पंजाब में ही सबसे अच्छा इलाज मिले और बच्चों को दूर न जाना पड़े।”

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel