Prabhat Times
Jagraon जगराओं। (school van accident child death 3 injured) पंजाब के लुधियाना में मंगलवार सुबह प्राइवेट स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई।
हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा जगराओं कस्बे के रायकोट रोड पर हुआ। घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने जाम लगा दिया।
पुलिस ने ड्राइवर चमकौर सिंह को हिरासत में लिया है। ग्रामीण स्कूल मैनेजमेंट को भी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
जगराओं सिटी थाना पुलिस ने शिकायत पर स्कूल प्रिंसिपल, चेयरमैन और ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106, 281, 125 (a), 125 (b), 61 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मृतक की पहचान अखाड़ा गांव के रहने वाले गुरमन सिंह (7) के रूप में हुई है। गुरमन के पिता सतनाम सिंह ट्रैक्टर के मैकेनिक हैं। गुरमन उनका इकलौता बेटा था।
घायलों में आकाशदीप कौर, सुखमन सिंह, गुरलीन कौर, अर्शदीप कौर और गुरसाहिब सिंह शामिल हैं। पांचों घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक सन्मति विमल जैन स्कूल की बस रायकोट रोड पर पड़ने वाले अखाड़ा गांव से छात्रों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी।
बस में करीब 25-30 छात्र सवार थे। सुबह करीब साढ़े 7 बजे बस अचानक पेड़ से टकरा गई।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बस के अंदर बच्चे दर्द से चीख रहे थे।
माता-पिता बेसुध हुए
ग्रामीणों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला। एक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
बाकी घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
हादसे की सूचना पाकर पुलिस की टीमें और बच्चों के पेरेंट्स भी पहुंच गए।
गुरमन का सिर का एक हिस्सा शरीर से अलग हो चुका था। माता-पिता बेटे का शव देखकर बेसुध हो गए।
ड्राइवर के नशे में होने का आरोप
ग्रामीणों ने रायकोट रोड पर जाम लगा दिया। उनका कहना है कि जब तक आरोपी ड्राइवर पकड़ा नहीं जाता, वे शव नहीं उठाने देंगे। सड़क पर काफी लंबा जाम लगा हुआ है।
ग्रामीण गुरसंत सिंह ने आरोप लगाया कि बस का ड्राइवर नशे में था। वह तेज स्पीड में बस चला रहा था।
अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकराई है। अभी तक स्कूल मैनेजमेंट के लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं और न ही घायलों बच्चों का हाल जानने के लिए अस्पताल में गए हैं।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
———————————————————-
जालंधर के पठानकोट चौक में फायरिंग, देखों वीडियो
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/videos/prabhat-times-videos-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A4%A0%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%9F-%E0%A4%9A%E0%A5%8C%E0%A4%95-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%97%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0jalandhar-jalandharcity-ja/452262121119341/?mibextid=VswTDb&rdid=YormKcqXyYrI6Lef
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- बैंक कानून में बड़े बदलाव की तैयारी, खाता खोलते समय होगी ये बड़ी सुविधा
- पंजाब – किसानों ने टोल प्लाजा पर चलाया बुल़डोज़र, मिनटों में कर दिया ध्वस्त
- CM Bhagwant Mann ने की Indian Hockey Team से फोन पर बात, किया ये वादा
- मॉल, होटल, अस्पताल वाले ध्यान दें… जालंधर में लागू हुआ ये नियम, CP Swapan Sharma ने जारी किए सख्त आदेश
- पंजाब के पूर्व मंत्री Bharat Bhushan Ashu को ED ने किया अरेस्ट
- SC/ST एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
- अलर्ट! अगस्त में 13 दिन नहीं होगा बैंकों में काम
- मंहगाई का झटका! बढ़े LPG सिलेंडर के रेट… क्रेडिट कार्ड से लेकर फास्टैग तक…हुए ये बड़े बदलाव
- लुधियाना – सबसे मंहगा लाडोवाल टोल प्लाजा फिर शुरू, हिरासत में किसान
- जालंधर में कई थानों के SHO और चौकी प्रभारी ट्रांसफर, पढ़ें लिस्ट
- ‘निशान साहिब’ के रंग को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब से बड़ा आदेश
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें