Prabhat Times
Prabhat Times
बता दें कि कोरोना महामारी के कारम लॉकडाउन अनाउंस होने के बाद से स्कूल कालेज बंद है। स्कूल फीसों को लेकर उठापटक चल रही है।
इस बीच शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं हो जाती, तब तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे।
उधर, बीती रात पंजाब सरकार ने ऐलान किया था कि राज्य के सरकारी स्कूलों में दाखिला फीस, रि एडमीशन फिस तथा टयूशन फीस बच्चो के अभिभावकों से नहीं ली जाएगी। 

