चंडीगढ़ (ब्यूरो): स्कूल फीस मामले में 8 राज्यों की पेरेंटस एसोसिएशन के झटका लगा है। हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में की गई अपील पर सुनवाई के दौरान अदालत ने कुछ ही मिनटों में फैसला कर दिया। सुप्रीम कोर्ट मे स्कूल फीस मामले में रोक लगाने से इनकार दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद पेरेंटस एसोसिएशन के याचिका पर दिए फैसले में ‘डिसमिस एज़ विदड्रॉन’ लिखा है।
बता दें कि बीते दिन 8 राज्यों के पेरेंटस एसोसिएशन ने स्कूल फीस मामले में हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी थी।
प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से वकील कपिल सिब्बल पेश हुए। सुनवाई के दौरान अदालत ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया।
बता दें कि ऑनलाइन क्लास के नाम पर स्कूलों की तरफ से पूरी फीस वसूलने के खिलाफ दायर PIL पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हर राज्य की स्थिति अलग, उसे वहीं HC में उठाया जाए। हाई कोर्ट के आदेश से दिक्कत हो तो सुप्रीम कोर्ट आएं।
पूरे देश पर लागू होने वाला कोई एक आदेश नहीं दिया जा सकता। अदालत का कड़ा रूख देखते हुए पेरेटस एसोसिएशन द्वारा याचिका वापस ले ली गई।