Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (school college closed due to heavy rain) लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
रेड अलर्ट के चलते जालंधर, होशियारपुर, पठानकोट फाजिल्का, अमृतसर, कपूरथला समेत कई जिलों में स्कूल, कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल, होशियारपुर की डीसी आशिका जैन द्वारा जिला के अर्तगत आते सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। इसी बीच पता चला है कि पठानकोट में भी स्कूल कालेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
जालंंधर प्रशासन द्वारा फिलहाल सिर्फ 26 अगस्त को तथा होशियारपुर में 26 और 27 दो दिन शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। कपूरथला में 26 अगस्त को स्कूल कालेज में छुट्टी का ऐलान किया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
प्रशासन को आशंका है कि भारी बारिश के चलते जलभराव और अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें।
फाजिल्का में बार्डर एरिया में स्कूल बंद रहेंगे
उधर फाजिल्का में बार्डर एरिया में 26, 27 व 28 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इलाके के करीब 20 गांवों के स्कूलों को 3 दिन के लिए बंद किया गया है। बाढ़ की संभावना तथा भारी बारिश के चलते डी.सी. फाजिल्का ने ये आदेश जारी किए हैं।
अमृतसर में भी स्कूल बंद रखने के निर्देश
इसी तरह अमृतसर जिले के कुछ इलाकों में भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने कैचमेंट क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण रावी और ब्यास में बनी बाढ़ की स्थिति को देखते 26 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी कर दी है।
दरअसल बीते कुछ दिनों से जिला अमृतसर और आसपास के कैचमेंट क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण रावी और ब्यास नदियों में बनी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर अमृतसर के आदेशों अनुसार, ब्लॉक अजनाला-2 और रईया-1 में पड़ने वाले सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में दिनांक 26 अगस्त दिन मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- ट्रंप टैरिफ के बाद एक्शन में भारत! अमेरिका के लिए बंद की पोस्टल सर्विस
- वोट चोरी, अब राशन चोरी-पंजाबियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे… CM मान का केंद्र पर बड़ा हमला
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
- राणा गुरजीत और रावण में फर्क नहीं – इस Tweet से पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान
- इतना बदल गया भारत! 1947 में सिर्फ इतने रूपए तोला था गोल्ड
- कारोबारियों के लिए जरूरी खबर! चैक क्लीयरैंस सिस्टम में RBI ने किया बड़ा बदलाव
- बैंक कस्टमर्ज़ के लिए अहम खबर! अब मुफ्त में नहीं मिलेगी SBI की ये सर्विस
——————————————————-
————————————–