Prabhat Times
जालंधर। भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक के रूप में भारतीय स्टेट बैंक हमारे समाज और पर्यावरण के लिए अपना योगदान करने के लिए सदैव ततपर रहता है। इस संदर्भ में 1 जुलाई 2021 को एसबीआई के स्थापना दिवस के अवसर पर शहर में 5000 पेड़ लगाने की मुहिम शरू की थी, जिसके अन्तर्गत जालंधर शहर में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक बड़े पैमाने पर 5000 पौधौं का वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया गया था।
इसी क्रम में आज शहर की कूल रोड, न्यू जवाहर नगर स्थित शाखा ने जे. एन. पी. पार्क में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय, रेडियो कॉलोनी में 200 पौधों को लगा कर शहर के पर्यावरण को साफ रखने की मुहिम में अपना योगदान लिया। इस अवसर पर उपस्थित पार्षद पति मनमोहन सिंह ने और कॉलोनी के प्रतिष्ठित व्यक्ति विजय आहूजा ने भारतीय स्टेट बैंक की इस मुहिम की सराहना की।
इस कर्यक्रम में सरकारी प्राथमिक विद्यालय, रेडियो कालोनी स्कूल की अध्यापिका गुरप्रीत कौर, सोनिया राना, सिमरनजीत कौर और ऋतु अरोरा उपस्थित रहे। जबकि इस आयोजन पर भारतीय स्टेट बैंक के कूल रोड के शाखा प्रबंधक पवन बस्सी, सहायक प्रबंधक श्रीमती दीपिका और श्रीमती सुखविंदर कौर शामिल रहे।

ये भी पढ़ें