Prabhat Times
कपूरथला। (satinder sartaj Live show IK Gujral, PTU, Kapurthala) आई.के. गुजराल, पंजाब टैक्नीकल यूनिवर्सिटी में हो रहा सतिन्द्र सरताज लाइव शो को लेकर आयोजक फिरदौस प्रोडक्शन परेशानी में रहे।
आयोजकों की कथित लापरवाही के चलते आज कपूरथला जिला प्रशासन द्वारा शो रद्द करने के आदेश दिए गए, लेकिन देर शाम प्रशासन के एक्शन के बाद नींद से जागे आयोजकों द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा प्रबंधों के लिए दी गई शर्तें आनन-फानन में पूरी की तो लाइव शो रद्द करने का फैसला वापस लेते हुए उन्हें शो की मंजूरी दी गई।
बता दें कि प्राईवेट कंपनी फिरदौस प्रोडक्शन द्वारा आईके गुजराल, पंजाूब टैक्नीकल यूनिवर्सिटी, कपूरथला में सतिन्द्र सरताज लाइव शो आज शाम यानिकि 15 जुलाई को किया गया था।
इसके लिए आयोजकों ने खासी प्रमोशन की और शो के पास काफी मंहगे दामों पर बेचे।
लेकिन इस दौरान आयोजक भूल गए कि जिला प्रशासन से अनुमती और निर्धारित शर्तें पूरी करना भी अनिवार्य है।
प्रभात टाइम्स को डीसी कपूरथला द्वारा जारी की गई प्रोग्राम रद्द करने के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि आयोजकों द्वारा सतिन्द्र सरताज लाईव आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के लिहाज से कोई सहयोग नहीं किया गया।
कपूरथला के एस.एस.पी. द्वारा दी गई रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया है कि आयोजकों द्वारा पुलिस विभाग के साथ सहयोग नहीं किया जा रहा और न ही पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रबंधों के लिए मांगी जा रही जानकारी दी जा रही है।
साथ ही प्रबंधकों द्वारा जुबानी तौर पर बताया गया है कि प्रोग्राम स्थल पर सिक्योरिटी के लिए 15 कर्मचारी तैनात है, लेकिन ये नहीं बताया गया कि कर्मचारी किस कंपनी से लिए गए हैं और न ही कर्मचारियों की लिस्ट दी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कार्यक्रम स्थल पर 800-900 लोगों का इकट्ठ होना है, जिसके लिए सिक्योरिटी कर्मचारियों की गिनती भी काफी कम है। आयोजकों को सिक्योरिटी कर्मियों की गिनती बढ़ाने के लिए कहा गया, लेकिन आयोजकों ने कोई तसल्लीबख्श जवाब नहीं दिया।
इसके साथ ही आयोजकों द्वारा कार्यक्रम स्थल का न कोई नक्शा तैयार किया गया है और न ही संबंधित थाना में बताया गया है। साथ ही प्रोग्राम स्थल पर आने वाले लोगों के पास कोई असला या अन्य आपत्तीजनक पदार्थ न हो, इसकी चैकिंग के लिए भी कोई इंतज़ाम नहीं हैं। कार्यक्रम स्थल पर फायर सेफ्टी इंतज़ाम भ नहीं है।
कपूरथला के एस.एस.पी. की रिपोर्ट के आधार पर डीसी कपूरथला ने प्रोग्राम रद्द करने के आदेश दिए हैं।
प्रशासन के एक्शन बाद नींद से जागे लापरवाह आयोजक, शर्तें पूरी करने पर मिली अनुमती
जिला कपूरथला प्रशासन के इस बड़े फैसले से आयोजकों को तगड़ा झटका लगा है। सतिन्द्र सरताज लाइव शो के लिए आयोजकों ने सारी तैयारियां पूरी की।
लोगो को टिकटें बेच कर लाखों रूपए भी इकट्ठे किए, लेकिन प्रशासन द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टि से निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की।
प्रशासन के सख्त एक्शन के बाद आयोजकों की हवा निकल गई। आयोजकों द्वारा जल्दी जल्दी में सारी शर्तें पूरी की।
देर शाम कपूरथला के एस.एस.पी. राजपाल सिंह संधू ने बताया कि शर्तें पूरी करने के पश्चात सतिन्द्र सरताज शो की अनुमती प्रशासन द्वारा दी जा रही है।
कार्यक्रम रद्द करने के डीसी के आदेश
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- मंहगाई का तगड़ा झटका! हिमाचल प्रदेश में इतने रूपए मंहगा हुआ डीज़ल
- बड़ी खबर! ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर हमला, लोही की रॉड से मारा, जानें वजह
- पैट्रोल पंप लूट कर भाग रहे लुटेरों और पुलिस में मुठभेड़, एक लुटेरा ढेर
- पंजाब के सरकारी दफ्तरों का समय बदला
- कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, MP सुशील रिंकू, संत सींचेवाल ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
- पानी में घिरे हज़ारों लोगों की मदद के लिए दिन रात काम कर रहे हैं लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह
- पंजाब के स्थानीय निकाए मंत्री बलकार सिंह ने DC और निगम कमिश्नरों को दिए ये निर्देश
- GST काउंसिल के बड़े फैसले! इस काम के शौकीनों को देना पड़ेगा 28% GST, सिनेमा प्रेमियों को राहत
- टलेगा बाढ़ का संकट! शाही परिवार ने बड़ी नदी में चढ़ाया सोने की नत्थ व चूड़ा
- एक्शन में विजीलैंस! लुधियाना DRO दफ्तर के दो रिश्वतखोर कर्मियों सहित 4 अरेस्ट
- पंजाब में हालात नाज़ुक! खुद फील्ड में पहुंचे CM भगवंत मान, किया ये ऐलान
- बड़ा फैसला! श्री देवी तालाब मंदिर में अब इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री
- GST चोरों की अब खैर नहीं, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
- बड़ी खबर! अब इंडिया टू थाईलेंड बॉय रोड, जानें कब से