Prabhat Times
Mumbai मुंबई। (Saif Ali Khan Bollywood star attack) बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है.
मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास में एक अज्ञात शख्स द्वारा चाकू से हमला किया गया है.
घटना गुरुवार देर रात की है जब चोरी के इरादे से उनके घर में घुसे शख्स ने सैफ पर धारदार हथियार से वार किया.
पहले उस शख्स की नौकरानी से बहस हुई, इसके बाद सैफ पर उसने हमला कर दिया है.
हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
देर रात घर में घुसा आरोपी..
जानकारी के मुताबिक यह घटना रात करीब 2:30 बजे हुई, जब आरोपी उनके घर में घुसा.
सैफ ने उसे पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद आरोपी ने उन पर हमला कर दिया.
उसने सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया हालांकि उन्होंने तुरंत खुद को संभाला.
यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था.
पुलिस को घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग मिलने की उम्मीद है.
नौकरानी से हुई बहस, सैफ ने बचाव की कोशिश की
जानकारी यह भी आई है कि घटना के दौरान आरोपी की बहस घर की नौकरानी से हो रही थी.
जब सैफ ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभालने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.
नौकरानी ने तुरंत घर के अन्य सदस्यों को सूचित किया, जिसके बाद परिवार ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया.
आरोपी इस झड़प के बाद मौके से फरार हो गया.
परिवार सुरक्षित..जानिए करीना का हाल
घटना के समय सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर और उनके बच्चे तैमूर और जेह घर में मौजूद थे. वे सभी सो रहे थे.
परिवार के अन्य सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं. फिलहाल सैफ के परिवार ने अभी इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
लेकिन पूरा परिवार इस अप्रत्याशित हमले से काफी सदमे में है.
पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आरोपी की तलाश शुरू हो गई है.
मामले में मुंबई पुलिस ने क्या कहा…
मुंबई पुलिस जोन 9 के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने अपने बयान में बताया है कि कल देर रात एक अज्ञात व्यक्ति अभिनेता सैफ अली खान के आवास में घुस गया और उनकी नौकरानी से बहस की.
जब अभिनेता ने हस्तक्षेप करने और उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो एक्टर और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हो गई.
उसने सैफ अली खान पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हुआ..
इस बीच मामले में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है.
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि सैफ अली खान पर हमला हुआ है, माइनर इंजरी की सूचना मिल रही है.
पुलिस पूरे मामले को खंगाल रही है किसी को नहीं बख्शा जाएगा.
वहीं शिवसेना यूबीटी नेता आनंद दूबे ने कहा कि सैफ अली खान के हमले पर आया बयान मन बहुत दुखी हो रहा है. जहां वीआईपी सुरक्षित नहीं वहां आम लोगों का क्या होगा.
महाराष्ट्र का लॉ आर्डर बिगड़ रहा है सलमान खान से लेकर, सैफ अली खान का घर सुरक्षित नहीं है.
—————————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट