Prabhat Times
जालंधर। (Sahodaya Inter School Competition) सहोदय इंटर स्कूल मुकाबलों में इनोसैंट हार्टस ग्रीन मॉडल टाऊन इनोसैंट हार्टस लोहारां तथा रॉयल वर्ल्ड इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने विशेष स्थान प्राप्त करके इनोसैंट हार्टस के नाम पर गौरवान्वित किया है। सहोदय इंटर स्कूल योगा मुकाबले में इनोसैंट हार्टस ग्रीन मॉडल टाऊन से लड़कियों की टीम में अंकिता तथा परिषी महाजन, लड़कों की टीम में यक्ष तथा मिलन कपड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इनोसैंट हार्टस स्कूल लोहारां में लड़कियों की टीम में रिदम तथा पायल मिश्रा लड़कों की टीम में माधव जुनेजा तथा कुणाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सहोदय इंटर स्कूल पेपर बैग मेकिंग मुकाबले में वर्ग २ में इनोसैंट हार्टस ग्रीन मॉडल टाऊन की अर्शिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि इनोसैंट हार्टस लोहारां की यशिका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया इसके साथ-साथ वर्ग १ में रॉयल वर्ल्ड इंटरनैशनल स्कूल के कुणाल ने भी सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इनोसैंट हार्टस ग्रीन मॉडल टाऊन के प्रिंसीपल राजीव पालीवाल, लोहारां के प्रिंसीपल मैम शालू सहगल तथा रॉयल वर्ल्ड इंटरनैशनल स्कूल की प्रिंसीपल मैम मीनाक्षी शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया।
ये भी पढ़ें
- BJP ने पांच राज्यों में चुनाव प्रभारियों का किया ऐलान, इस नेता को मिली पंजाब की जिम्मेदारी
- अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, इमोशनल हुए अक्षय
- किसानों का फिर हल्ला-बोल, कई जिलो में इंटरनेट सेवाएं बंद, माहौल तनावपूर्ण
- महापंचायत में किसानों का बड़ा ऐलान, अब इस दिन होगा ‘Bharat Band’
- बुरी खबर! iphone सहित इन स्मार्टफोन पर इस दिन से नहीं चलेगा WhatsApp
- सड़कों पर वाहनों की ‘पों-पों’ ‘चीं-चीं’ से मिलेगी मुक्ति, सरकार ने की ये तैयारी
- यात्रियों को झटका! अब ट्रेन में सफर के दौरान नहीं मिलेगी ये बड़ी सुविधा