Prabhat Times
रूपनगर। (SAD Halka Incharge Resigned) पूर्व कैबिनेट मंत्री सतवंत कौर संधू के पुत्र चमकौर साहिब से अकाली दल के हलका इंचार्ज हरमोहन सिंह संधू ने शिरोमणि अकाली दल से इस्तीफा दे दिया है। हरमोहन संधू ने अपनी सेवानिवृत्ति से 8 साल पहले 26 नवंबर, 2018 को अपनी पुलिस नौकरी से इस्तीफा (Resigned) दे दिया था। शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने उनको 20 फरवरी 2019 को शिरोमणि अकाली दल ज्वाइन करवाया था। हरमोहन सिंह संधू को चमकौर साहिब में बड़ी रैली में पार्टी में शामिल कराया गया था।
संधू ने फेसबुक पर अपने इस्तीफे की जानकारी सांझी करते हुए कहा कि मेरे परिवार ने 1962 से अकाली दल की सेवा की है। संधू ने भी लिखा है कि हमारे हलके में बाहर से आकर विधायक बना व्यक्ति और कुछ एसजीपीसी सदस्य जिन्होंने पंथ के विरोध विपरीत शुगर मिल, मिल्कफेड (दूध उत्पादक) सोसायटी चुनाव के दौरान हमारे किसान भाईयों के कागज रद करवाए और पर्चे करवाए, मैं उनके हक में नहीं हूं। मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
बताया जाता है कि हरमाेहन सिंह संधू चमकौर साहिब से चुनाव लड़ना चाहते थे और शिरोमणि अकाली दल के टिकट के बड़े दावेदार थे। लेकिन शिरोमणि अकाली दल का बहुजन समाज पार्टी से 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए समझौता जाने के बाद यह सीट बसपा के हिस्सा में चला गया। इससे संधू की उम्मीदों को झटका लगा। अभी यह साफ नहीं है कि हरमोहन सिंह संधू किसी अन्य दल मेें शामिल होंगे या स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की तैयारी करेंगे।
हरमाेहन सिंह संधू के पार्टी छोड़ने से शिरोमणि अकाली दल को बड़ा सियासी नुकसान हुआ है। उनके पिता अजायब सिंह संधू 2 बार विधायक रह चुके हैं और उनकी मां पूर्व मंत्री सतवंत कौर संधू 5 बार चमकौर साहिब से विधानसभा सीट जीत चुकी हैं। संधू को आगामी विधानसभा चुनाव में अकाली दल का उम्मीदवार माना जा रहा था मगर उनकी संभावनाएँ तब धूमिल हो गईं जब अकाली हाईकमान द्वारा चमकौर साहिब विधानसभा सीट बसपा को आवंटित कर दी गई। हरमाेहन संधू का अपनी माता पूर्व कैबिनेट सतवंत कौर संधू के कारण चमकौर साहिब क्षेत्र में अच्छा प्रभाव माना जा रहा है। ऐसे में सियासी जानकारों का कहना है कि संधू के अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी को चमकौर साहिब क्षेत्र में नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ें
- जालंधर के BJP लीगल सैल का प्रधान अमृतसर में गिरफ्तार, ये है मामला
- बड़ी खबर! पुलिसकर्मी के सिर में मारी गोली, देखें CCTV फुटेज
- जालंधर में ASI के थप्पड़ से को-आप्रेटिव सोसाइटी के सचिव की मृत्यु! यातायात अवरूद्ध, प्रदर्शन
- जालंधर की सेठ हुक्म चंद कालोनी वैलफेयर सोसाइटी के चुनाव संपन्न, हरीश कालिया बने प्रधान
- दुःखद! कमिश्नरेट जालंधर के ACP कंवलजीत सिंह का निधन
- एक्शन में जालंधर के CP सुखचैन गिल, SHO’s को दिए ये निर्देश