Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। सब्जी मंडी मकसूदां मंगलवार को बंद नहीं होगी। जालंधर के डिवीज़नल कमिश्नर, डीसी हिमांशु अग्रवाल के हस्तक्षेप से सब्जी मंडी के आढ़ती एसोसिएशन और पार्किंग ठेकेदार के बीच समझौता हो गया है।

एसोसिएशन को भरौसा दिया गया है कि मंडी में सरकारी रेटों पर ही पार्किंग की पर्ची काटी जाएगी।

अधिकारियों ने ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि अगर ऐसा नहीं होता और जबरन वसूली जारी रहती है तो पार्किंग ठेका रद्द कर दिया जाएगा।

बता दें कि मकसूदां सब्जी मंडी में पिछले समय से आढ़ती एसोसिएशन मंडी मे पार्किंग ठेकेदार की धक्केशाही, गुंडागर्दी और जबरन वसूली के खिलाफ आवाज उठाई थी।

शनिवार रात एसोसिएशन के चेयरमैन मोनू पुरी, प्रधान शण्टी बत्तरा ने चेतावनी दी थी कि अगर सोमवार तक ये धक्केशाही बंद न हुई तो मंगलवार को मंडी नहीं खोली जाएगी। सभी आढ़ती दुकानों की चाबियां डीसी को सौंपेंगे।

आढ़ती एसोसिएशन के इस सख्त फैसले के बाद जालंधर के डिवीज़नल कमिश्नर रामवीर और डीसी हिमांश अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद आज मार्केट कमेटी के चेयरमैन गुरपाल मांगेकी, डीएमओ अरविंदर साही, सचिव रूपिन्द्र सिंह द्वारा आढ़ती एसोसिएशन और पार्किंग ठेकेदार के बीच मीटिंग करवाई।

बैठक में पूर्व डिप्टी मेयर सिमरनजीत बण्टी, आढ़ती एसोसिएशन के चेयरमैन मोनू पुरी, डिंपी सचदेवा, सोनू खालसा, प्रवेश, मदन, सरजू पीवीसी, तथा ठेकेदार परमजीत पम्मी मौजूद रहे।

बैठक के बाद मोनू पुरी ने बताया कि ठेकेदार ने सभी के बीच आश्वासन दिया है कि मंडी में सरकारी रेट से ज्यादा पर्ची नहीं काटी जाएगी। उन्होने बताया कि दोनो पक्षों में समझौ हो गया है।

अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि अगर आज के बाद भी सरकारी रेटों से ज्यादा वसूली की जाती है तो वे पार्किंग ठेका रद्द करने की सिफारिश सरकार से करेंगे।

मोनू पुरी ने बताया कि आढ़ती एसोसिएशन एकजुट है और मंडी के कारोबारियों के हितों के लिए हमेशा लड़ती रहेगी।

मोनू पुरी ने बताया कि मंगलवार को मंडी बंद नहीं होगी। आढ़ती एसोसिएशन ने डिवीज़नल कमिश्नर रामवीर और डीसी हिमांशु अग्रवाल का धन्यवाद किया है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————-————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel