Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। मकसूदां सब्जी मंडी में पार्किंग ठेकेदार की धक्केशाही रूकने का नाम नहीं ले रही है।
सब्जी मंडी में आने वाले लोगों से जबरन वसूली रोकने के लिए एकजुट हुए आढ़तियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही।
जिला के प्रशासनिक अधिकारियों, मंडी बोर्ड के अधिकारियो द्वारा कोई सुनवाई न किए जाने के कारण आढ़ती एसोसिएशन ने ऐलान कर दिया है कि अगर सोमवार तक ठेकेदार की धक्केशाही बंद न हुई तो मंगलवार को सभी आढ़ती अपनी दुकानों की चाबियों जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल को सौंप देंगे।
आढ़ती एसोसिएशन के चेयरमैन मोनू पुरी, प्रधान शण्टी बत्तरा ने बताया कि सब्जी मंडी मकसूदां में पार्किंग ठेकेदार की धक्केशाही सरेआम चल रही है।
ठेकेदारों द्वारा आम पब्लिक से जबरन वसूली की जाती है। 15-20 रूपए के 50 से 200 रूपए तक वसूले जा रहे हैं।
इस मामले में कुछ माह पहले भी मंडी में जमकर विवाद हुआ। एसोसिएशनों द्वारा प्रदर्शन किए गए।
जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल, मंडी बोर्ड के अधिकारियों के ध्यान में भी सारा मामला लाया गया।
डीसी जालंधर को ठेकेदार द्वारा की जा रही जबरन वसूली, धक्केशाही के सबूत भी दिए गए। लेकिन इसके बावजूद आज तक लगातार ठेकेदार की धक्केशाही जारी है।
जबरन वसूली, गुंडागर्दी के विरूद्ध एकजुट सभी आढ़ती
नाजायज वसूली गुंडागर्दी और पार्किंग ठेकेदार द्वारा की जा रही ओवर चार्जिंग के विरोध में आज एक बैठक प्रधान मोहिंदरजीत सिंह शंटी और चेयरमैन मोनू पुरी के अध्यक्षता में 92 नंबर दुकान पर हुई।
मोनू पुरी ने कहा कि सभी की समझ से परे है कि आखिर जिला प्रशासन सरेआम हो रही इस धक्केशाही को लेकर चुप क्यों हैं। डीसी से लेकर मंडी बोर्ड के सभी अधिकारी आंखे मूंंदे हुए हैं।
अधिकारियों की नाक के नीचे मंडी में आने वाले गरीब लोगों, फड़ी वालों से, ई-रिक्शा चालकों से वसूली की जा रही है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा पार्किंग की पर्चियां भी अपने रेटों के मुताबिक छपवा रखी हैं।
मोनू पुरी और शण्टी बत्तरा ने ऐलान किया कि बस अब और धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर सोमवार तक धक्केशाही बंद न हुई तो मंगलवार सुबह सभी आढ़ती और दुकानदार दुकानें नहीं खोलेंगे। सभी अपनी चाबियां डीसी हिमांशु अग्रवाल को सौंपेंगे।
एसोसिएशन ने कहा कि अगर डीसी हिमांशु अग्रवाल धक्केशाही नहींं रोक सकते तो मंडी का काम भी ठेकेदार से ही करवा लें।
एसोसिएशन का कहना है कि मंगलवार को चाबियां सौंपने के साथ ही मंडी बंद कर दी जाएगी।
बैठक मे ये लोग रहे मौजूद
जिसमें एसोसिएशन के सरपरस्त पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमरंजीत सिंह बंटी, गोल्डी खालसा, परवेश कुमार, डिंपी सचदेवा, सोनू खालसा, ओम प्रकाश भांबरी, सुभाष ढल, वेद मकानी, बावा सचदेवा और मंडी के सभी आढ़ती जिसमें सनी बत्रा, करण बत्रा, महेश मखीजा, नन्नी बत्तरा, सरजू कत्याल, जॉनी बत्रा, राजिंदर कुमार छोटू, सुखबीर सिंह लाडी, सोनू पूरी, मिंटू भांबरी, किशन कुमार, मदन गिरधर, भोमी ओबेरॉय, राजीव कुमार, आशु ढल, वासु, कमल सचदेवा, सनी ओबेरॉय, मनजीत कुमार, प्रिंस बत्रा, राजू मखीजा, हरमिंदर कुक्कू, विश्व, टैनी, बब्बू ओबेरॉय, राजू शर्मा, हनी कक्कड़, गोरू तुली, सोनू तुली, सरजू मकानी, गुलशन मकानी, विक्की गांधी, सौरव, रिकी, संजय कुमार, तरुण बट्ठला, सिमरन मक्कड़, सुखविंदर भोलू, सिमरन, टीटू मदान, डिम्पल, नीरज, संजीव शर्मा, गिरीश कुमार, कुणाल,गौरव, करण, रोहित शर्मा, शान, मोंटी, पारस, जोनू व अन्य लोग मौजूद रहे।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR










————————————–

