Prabhat Times
कीव। (russia ukraine meeting for negotiations in belarus) रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमेगी या नहीं, इसपर आज दोपहर तक फैसला हो सकता है.
दरअसल, बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच आज बातचीत होनी है. भारतीय समय के मुताबिक, यह मीटिंग 3.30 बजे होगी.
बेलारूस से विदेश मंत्रालय ने ही एक फोटो ट्वीट कर जानकारी दी है कि रूस-यूक्रेन की मीटिंग करवाने के लिए मंच को तैयार किया जा चुका है. अब सिर्फ दोनों देशों के डेलिगेशन का इंतजार है.
बेलारूस पर यकीन करना यूक्रेन के लिए आसान नहीं
हालांकि, बेलारूस पर यकीन करना यूक्रेन के लिए इतना आसान नहीं है. अबतक देखा जाए तो बेलारूस इस जंग में रूस की तरफ रहा है.
सुबह यह भी जानकारी थी कि यूक्रेन पर हमले में बेलारूस रूस का साथ दे सकता है. अबतक लड़ाई में बेलारूस सीधे तौर पर सामने नहीं आया था.
लेकिन रूस ने आज सुबह यूक्रेन के Zhytomyr एयरपोर्ट पर जो हमला किया था इसमें Iskander मिसाइल का इस्तेमाल हुआ था.
यह एयर स्ट्राइक बेलारूस की तरफ से छोड़ी गई थी. बेलारूस ने कहा था कि वह अपने इलाके का इस्तेमाल रूस को एयर स्ट्राइक के लिए नहीं करने देगा, बावजूद इसके ऐसा हुआ.
Zhytomyr में हुए हमले में पुरानी इमारत को भी नुकसान पहुंचा था. यहां एक सिनेमा भी हुआ करता था.
अमेरिका के खुफिया अधिकारियों का मानना है कि बातचीत अगर पटरी पर नहीं जाती है तो बेलारूस इस लड़ाई में कूद सकता है.
फिलहाल तक स्थिति यह है कि रूस से इस लड़ाई को जितना आसान समझा था, यह उतनी निकली नहीं.
यूक्रेन की तरफ से रूस के जवानों को कड़ी टक्कर मिल रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस अबतक कंट्रोल नहीं कर पाया है.
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज पांचवा दिन है. अब यूक्रेन को दूसरे देशों से मदद मिलनी भी शुरू हो गई है.
अमेरिका यूक्रेन के लिए 500 स्टिंगर मिसाइल, हथियार भेज रहा है. यूक्रेन का दावा है कि रूसी हमले में अबतक उसके 352 लोगों की मौत हो चुकी है, वही 1,684 लोग घायल हैं.
दूसरी तरफ यूक्रेन का दावा है कि उसने युद्ध में अबतक रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है.
27 फरवरी तक रूस के 4,500 सैनिकों को मारने के अलावा करीब 150 टैंक, 700 सैन्य वाहन, 60 फ्यूल टैंक, 26 हेलिकॉप्टर्स नष्ट करने का दावा किया जा रहा है
—————————————————————————–
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- Indian Students को इस देश ने दी ये बड़ी राहत
- Ukraine ने ठुकराया रूस का ये प्रस्ताव, यूक्रेनी नागरिकों ने रोका रूसी टैंको का काफिला
- WhatsApp यूजर्स भूल कर भी न करें ये काम, वरना
- इन राज्यों के लोग पीते हैं ज्यादा शराब, इतने नंबर पर है पंजाब
- निजी वाहन चालकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स
- यूक्रेन में फंसे छात्र लौटेंगे भारत, इतने बजे भारत में लैंड करेगी फ्लाइट
- रूसी धमाकों से दहला कीव, सड़कों पर लड़ाई शुरू, बाइडेन ने किया ये ऐलान
- जरूरी खबर! मार्च माह में इतने दिन बंद रहेंगे Bank
- जेब पर भी होगा इस जंग का असर, इतने रुपये लीटर बढ़ सकते हैं Petrol-Diesel के दाम