Prabhat Times

नई दिल्ली। (rules change from 1st june 2023 gas cylinder price electric car price hike cng) गैस सिलेंडर के दाम में इस महीने बड़ी राहत मिली है. लगातार बढ़ रही सिलेंडर की कीमतों से सरकार ने राहत दी है.

हालांकि, यह राहत आम लोगों को नहीं बल्कि छोटे दुकानदारों और होटल मालिकों को मिली है.

दरअसल, LPG Cylinder की कीमतों में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने इस महीने 83.50 रुपये कटौती की है.

यह कटौती केवल 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर में की गई है. 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट एक जून से लागू हो गए हैं.

कामर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हो कर 1773 रुपये पर आ गया है.

वहीं एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी और आज भी इसी रेट पर मिल रही है.

19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब सस्ता होकर दिल्ली में 1773 रुपये में बिक रहा है.

जानें कहां कितना सस्ता हुआ सिलेंडर

  • कोलकाता में सिलेंडर 85 रुपये सस्ता होकर अब 1960.50 रुपये से 1875.50 रुपये पर आ गया है.

  • मुंबई में 83.50 रुपये सस्ता होकर 1808.5 रुपये से 1725 रुपये पर आ गया है.

  • चेन्नई में 84.50 रुपये कम होकर 2021.50 रुपये से 1937 रुपये पर आ गया है.

  • पटना में अब 19 किलो वाला नीला एलपीजी सिलेंडर 2037 रुपये का है.

  • इंदौर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1877 का है.

14.2 किलोग्राम वाले घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये का है.

कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102.5 रुपये, चेन्नई में 1118.5 रुपये, भोपाल में 1108.5, जयपुर में 1106.5 रुपये, इंदौर में 1131 रुपये, अहमदाबाद में 1110 रुपये और लखनऊ में 1140.5 रुपये का हो गया है.

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स खरीदने पर ज्यादा खर्च

देश में दूसरे बड़े बदलाव की बात करें तो एक जून से देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स खरीदना महंगा हो गया. यानी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदने के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.

बीते 21 मई 2023 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME-II सब्सिडी राशि में बदलाव किया है और इसे कम करके 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया है.

वहीं, पहले यह राशि 15,000 रुपये प्रति kWh थी. इस वजह से अधिकतर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं.

ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य 

देश में आज से गोल्ड की ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। सिर्फ 6 अंक वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग ही आज से मान्य होंगे।

4 अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन वाली ज्वैलरी की बिक्री अब नहीं की जा सकती है।

म्यूचुअल फंड्स में हुए बदलाव

एक अप्रैल से डेट म्यूचुअल फंड्स में किए गए निवेश पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स के तहत टैक्स लगेगा। सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स को खत्म कर दिया है।

36 महीने से पहले डेट म्यूचुअल फंड के रिडिम के बाद अगर कोई यूनिट्स की सेल करता है, तो होने वाले मुनाफे पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स लगता है। लेकिन 36 महीने से ज्यादा की होल्डिंग के बाद यूनिट्स बेचने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स लगता है।

नई टैक्स रिजीम आज से लागू

देश में आज से नए इनकम टैक्स रिजीम के नए स्लैब लागू हो गए हैं। आम बजट 2023 में सरकार ने नई स्लैब का ऐलान किया था। इसमें स्लैब की संख्या को 6 से घटाकर 5 कर दिया गया था।

सरकार की घोषणा के मुताबिक, नई टैक्स रिजीम डिफॉल्ट होगी। अगर किसी को पुरानी रिजीम चुननी है तो इसके लिए उसे फॉर्म भरना पड़ेगा।

बेनामी बैंक जमा को लेकर अभियान

आज 1 जून से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) देश के बैंकों में जमा अनक्लेम्ड अमाउंट के सेटमेंट को लेकर अभियान शुरू करने जा रहा है.

इस अभियान का नाम ‘100 दिन 100 भुगतान’ (100 Days 100 Pay) दिया गया है. केंद्रीय बैंक ने इस संबंध में बैंकों को पहले से ही सूचित कर दिया है.

इस अभियान के तहत 100 दिन में 100 अनक्लेम अमाउंट को सेटल किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

फार्मा कंपनियों से जुड़ा नया नियम

चौथे बदलाव की बात करें तो ये फार्मा कंपनियों से जुड़ा हुआ है. दरअसल, भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कफ सिरप (Cough Syrup) के सैंपल की जांच कराने के लिए निर्देशित किया है.

1 जून से निर्यात से पहले सिरप का टेस्ट करवाना जरूरी हो गया है.

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि खांसी की दवाई के निर्यातकों को पहली तारीख से प्रभावी उत्पाद निर्यात करने से पहले एक सरकारी प्रयोगशाला द्वारा जारी विश्लेषण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.

सही पाए जाने के बाद ही निर्यात होगा. बता दें, भारतीय फर्मों द्वारा निर्यात किए जाने वाले खांसी के कफ सिरप पर विदेशों में गुणवत्ता संबंधी चिंताएं जताए जाने के बीच यह बड़ा फैसला लिया गया है.

12 दिन 2000 के नोटों की अदला-बदली पर ब्रेक

आरबीआई (RBI) के बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, जून महीने में 12 दिन बैंकों में कोई काम-काज नहीं होगा.

इन दिनों पर बैंक ब्रांचों में जारी 2,000 रुपये के नोटों की अदला-बदली की प्रक्रिया पर भी ब्रेक रहेगी.

यहां बता दें, देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले आयोजनों और त्यौहारों के मौके पर बैंकों में छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग हो सकते हैं.

गौरतलब है कि बीते 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था.

इन बंद किए गए नोटों को बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो गई है, जो कि 30 सितंबर तक जारी रहेगी.

आम लोगों के लिए 6 दिन खुला रहेगा राष्ट्रपति भवन

अब आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन देखने और घूमने की सुविधा पांच के बजाए हफ्ते में 6 दिन के लिए उपलब्ध होगी।

मंगलवार से रविवार तक सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 4 बजे के बीच राष्ट्रपति भवन का दौरा सात टाइम स्लॉट में किया जा सकता है।

लोग शनिवार को राष्ट्रपति भवन में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकेंगे।

बैंक लौटाएंगे लोगों के पैसे

बैंकों में करोड़ों रुपए की राशि लावारिस (अनक्लेम्ड डिपॉजिट) पड़ी हुई है। इन पैसों को इनके मालिक या वारिस तक पहुंचाने के लिए 1 जून से RBI कैम्पेन चलाने जा रही हैं।

जिसका नाम है 100 Days 100 Pays। इस अभियान के तहत बैंक 100 दिन में टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स यानी लावारिस पड़े पैसों को उनके मालिक तक पहुंचाने का काम करेगी।

ATF के दामों में कटौती

एलपीजी के अलावा तेल कंपन‍ियों ने एटीएफ (ATF) की कीमत में भी कटौती की है। एक क‍िलोलीटर ATF के दाम 6600 रुपए तक घट गए हैं।

द‍िल्‍ली में एटीएफ की कीमत ग‍िरकर पहले के 95935.34 रुपए के मुकाबले ग‍िरकर 89,303.09 रुपए हो गई है।

मुंबई में पहले दाम 89348.60 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर थे, जो क‍ि अब 83,413.96 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर की दर से म‍िलेगी।

कोलकाता में रेट घटकर 95,963.95 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर और चेन्‍नई में 93,041.33 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर पर पहुंच गई हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। उधर सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1