Prabhat Times
मुंबई। बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रहीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) म्यूजिक पलाश मुच्छल के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. रुबीना ने पलाश मुच्छल के साथ अपनी पहली फिल्म साइन की है. इस फिल्म का नाम ‘अर्ध’ है. पलाश मुच्छल डायरेक्टर बनने जा रहे है. वहीं, एक्टर हितेन तेजवानी इसमें लीड रोल निभाएंगे.
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,”रुबीना दिलैक बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म ‘अर्ध’ के जरिए म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल डायरेक्टर बनने जा रहे हैं. पलाश ने फिल्म के लिए हितेन तेजवानी को साइन किया है.”
फिल्म में होंगे राजपाल यादव
फिल्म में कॉमेडियन-एक्टर राजपाल यादव भी अहम रोल में होंगे. फिल्म की शूटिंग सितंबर 2021 में होगी. ‘अर्ध’ एक फीचर फिल्म होगी और पलाश मुच्छल के निर्देशन में पहली फिल्म होगी. इस साल जून में, पलाश ने ट्विटर पर राजपाल यादव के साथ एक तस्वीर शेयर की थी.हालांकि उन्होंने इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी. उन्होंने बस लिखा, “मेरी अगली फिल्म शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार.”
रुबीना दिलैक की पॉपुलैरिटी बढ़ी
रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की जर्नी और विनर बनने के बाद से पहले ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई है. हाल ही में, खबरें आईं थीं कि रुबीना प्रेग्नेंट हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे खारिज कर दिया और अफवाह बताया था. उन्होंने कहा था कि वह और उनके पति अभिनव शुक्ला का फैमिली प्लानिंग नहीं है.
कोई फैमिली प्लानिंग नहीं
रुबीना दिलैक ने कहा था,”अभी हम एक परिवार शुरू करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. अभी हम पहले हम दोनों के करियर बारे में सोचना चाहते हैं. हमने हमेशा हर फेज को एन्जॉय किया है. हम किसी भी चीज़ में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें
- पंजाब में राजनीतिक उठापटक! इस बड़े नेता ने छोड़ी Congress
- ‘बाहरी’ कहने वालों को सिद्धू ने फोटो ट्वीट कर दिया करारा जवाब
- ED के हत्थे चढ़ा इंटरनेशनल हवाला कारोबारी, Club Cabana सहित कई प्रोप्रर्टीज़ में इनवेस्ट किए थे करोड़ों!
- कैप्टन ने खेला ये दांव तो सिद्धू ने की ‘नाश्ता पॉलिटिक्स’
- जालंधर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में Murder, खून से लथपथ मिला शव
- Bollywood की गंदगी को लेकर कॉमेडियन भारती सिंह ने किया बड़ा खुलासा, सुनाई आपबीती
- बड़ी खबर! फिर तबाही मचा सकता है मॉनसून, सरकार ने किया अलर्ट
- बड़ी राहत! Income Tax रिटर्न फाइल करना हुआ आसान