Prabhat Times
नई दिल्ली। (royal enfield to launch all new hunter 350 motor cycle) रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अगले महीने यानी अगस्त 2022 में अपनी नई 350cc बाइक लॉन्च करेगी.
इस बाइक को रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield) नाम से लॉन्च किया जाएगा. हंटर 350 के स्पेसिफिकेशंस अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आए हैं.
हालांकि, हंटर 350 के बारे में लीक्स के जरिए काफी जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक इस बाइक में 349cc इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बाइक का सिंगल सिलिंडर इंजन 20bhp तक पावर जेनेरेट कर सकता है. यह वहीं मोटर है जिसका इस्तेमाल रॉयल एनफील्ड मीटियर (Royal Enfied Meteor) में किया जाता है.

साइज में छोटी होगी हंटर 350!

इंटरनेट पर लीक दस्तावेज में सामने आया है कि मीटिओर और क्लासिक 350 के मुकाबले नई हंटर 350 मोटरसाइकिल की कद-काठी कम होगी, यानी हाइट और लंबाई दोनों में ये बाइक कम है.
इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 का व्हीलबेस भी 1,370 मिमी रखा है जो इस फैमिली की बाकी दोनों बाइक्स के मुकाबले कम है.
मीटिओर और हंटर 350 का व्हीलबेस क्रमशः 1,400 मिमी और 1,390 मिमी है. साइज में छोटी होने के साथ नई बाइक का भार भी कम होगा जो इन दोनों से करीब 10-15 किग्रा कम होगा.

बनेगी सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड?

कयास लगाए जा रहे हैं कि नई हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल होगी जिसे कंपनी की बाकी बाइक्स के मुकाबले चलाना काफी आसान होगा.
अगस्त 2022 में इस नई मोटरसाइकिल को कंपनी भारत में लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला हालिया लॉन्च टीवीएस रोनिन और जावा बाइक्स के साथ होने वाला है.
इसके अलावा रॉयल एनफील्ड जल्द नई जनरेशन बुलेट 350 भी लॉन्च करने वाली है, इसके बाद शॉटगन 650 और सुपर मीटिओर 650 का नंबर आने वाला है.

इन मॉडल पर भी काम कर रही है कंपनी

कंपनी हिमालयन 450 (Himalayan 450) पर भी काम कर रही है और नई हिमालयन 450cc, सिंगल इंजन सिलिंडर से लैस होगी जो 40Ps पावर और 45Nm टॉर्क जेनेरेट करता है.
हिमालयन के अलावा रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 भी को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
यह बाइक मीटियर 350 का अपग्रेडेड वर्जन होगी जो 650cc इंजन के साथ आएगी. सुपर मीटियर को इस साल के आखिरी समय में लॉन्च किया जा सकता है.
Shotgun 650 Roadster भी कंपनी की उन बाइक्स में शुमार है जो भारत के बाजार में लॉन्च की जाएंगी.
इस बाइक को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और इस बाइक डिजाइन SG560 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है. शॉटगन 650 भारत में अगले साल लॉन्च की जाएगी.
आपको बता दें रॉयल एनफील्ड भारत में एक बाइक निर्माता ब्रैंड के तौर पर काफी पॉप्युलर है और यहां कंपनी का काफी बड़ा कस्टमर बेस है.

ये भी पढ़ें


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14