Prabhat Times
नई दिल्ली। देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield की बाइक्स अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। अब कंपनी की मशहूर बाइक Interceptor 650 ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हालांकि इस बाइक के इंजन और फरफॉर्मेंस के बारे में कई बार बात की जा चुकी है लेकिन इस बार इसने अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए 212.51 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ी है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लेक गैर्डनर में आयोजित एक स्पीड वीक रन में Interceptor 650 को दौड़ाया गया और इसने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 212.51 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड दर्ज की। इससे पहले इस बाइक ने साल 2016 में 195.05 किलोमीटर रिकॉर्ड सेट किया था। इस राइड के दौरान Charlie Hallam ने बाइक को चलाया है।
राइड के पहले दिन चार्ली ने इस बाइक से 195.98 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड दर्ज की, कुछ अटेम्पट के बाद तीसरे दिन उन्होनें इस बाइक को 212.51 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से दौड़ाया। बता दें कि, इस राइड के दौरान बाइक में कुछ मामूली मॉडिफिकेशन के साथ कमर्शियल अनलेडेड फ़्यूल का प्रयोग किया गया था। इस बाइक को मेलबर्न बेस्ड मिड लाइफ साइकिल ने मॉडिफाई किया है। हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
इस बाइक में कंपनी ने 648cc की क्षमता का पैरलल ट्विन एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है जो कि 47.45PS की दमदार पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। भारतीय बाजार में उपलब्ध मॉडल में कंपनी ने ट्वीन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED टेल लाइट, डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Royal Enfield ने अपनी इस बाइक को साल 2018 में लॉन्च किया था, और ये कंपनी के मशहूर मॉडलों में से एक है। ये बाइक न केवल भारतीय बाजार में पसंद की जाती है बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी इसकी खासी डिमांड है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 2.66 लाख रुपये से लेकर 2.87 लाख रुपये के बीच है।
ये भी पढ़ें
- कोविड मामले में सामने आई Dr Lal PathLabs बड़ी लापरवाही, DC ने लिया ये एक्शन
- कोरोना संक्रमण को लेकर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कही ‘कड़वी’ बात, हो सकते हैं ये प्रतिबंध!
- बादल निवास में भी Corona की दस्तक, इतने कर्मचारी Positive,
- कोरोना को लेकर सरकार सख्त, हॉटस्पाट जिलों में Night Curfew का समय बदला
- जालंधर में Atulaya Lab के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, की थी ये धांधली
- जालंधर में United Media Club का गठन, वरिष्ठ पत्रकार सुक्रांत बने प्रधान
- कोरोना वायरस रोकने के लिए पंजाब में होगी सख्ती, कैप्टन ने दिए संके
- विवाह समारोह में उलझे BJP नेता, ‘थप्पड़बाजी’ की चर्चा!
- 1 अप्रैल से इन बैंकों की चेकबुक हो जाएगी Invalid!
- Corona Vaccine लगवाने के बाद हो बुखार तो करें ये काम