Prabhat Times
तरनतारन। (robbers-robbed-30-lakhs-from-hdfc-bank-in-tarn-taran) 20 फरवरी को मतदान से एक दिन पहले पंजाब में बैंक में लूट जैसी बड़ी घटना सामने आई है। प्रदेश के तरनतारन जिले में जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित कस्बा नौशहरा पन्नूआ में एचडीएफसी बैंक में दाखिल होकर तीन लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर करीब 30 लाख से अधिक की राशि लूट ली। यह घटना दोपहर बाद हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच इलाके की नाकाबंदी करवा दी है, परंतु लुटेरों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय तीन लुटेरे बैंक में दाखिल हुए और सुरक्षाकर्मी को बंधक बना लिया। इसके पश्चात बैंक कर्मचारियों को गन प्वाईंट पर लेकर लाखों की बड़ी लूट को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। इससे पहले शनिवार सुबह पटियाला के समाना में मोटरसाइकिल पर एक बैग में लटकी विस्फोटक सामग्री मिली है। इसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है।
ये भी पढ़ें
- Guidelines-पंजाब में इन लोगों की Entry बैन, इस दिन तक जारी रहेंगे आदेश
- बावा हैनरी, सुशील रिंकू, राजेन्द्र बेरी के लिए बूस्टर डोज़ साबित हो रही है CM चन्नी की जालंधर विजिट, चन्नी की लोकप्रियता कैश नहीं कर पा रहे परगट
- संगत सिंह नगर में मनोरंजन कालिया को अपार समर्थन, रोड-शो में बदला शैट्टी गोराया द्वारा आयोजित डोर टू डोर प्रचार अभियान