Prabhat Times
जालंधर। (Jalandhar: Robbers dominate Commissionerate Police, two incidents of robbery between High Alert) कमिश्नरेट जालंधर में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी से लेकर एस.एच.ओ. तक सभी पर अपराधी हावी हो चुके हैं।
देर शाम पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर द्वारा स्पैशल अलर्ट की बीच भी लुटेरों ने शहर में लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया।
बता दें कि नए कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर द्वारा शहर में पुलिस फोर्स को अलर्ट किया गया है। फोन पर ही काम चलाने वाले अधिकारी अब दिन भर फील्ड में और नाकों पर नज़र आ रहे हैं।आज शाम भी जालंधर में पुलिस कमिश्नर की सख्ती साफ नज़र आई। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत तूर द्वारा शहर के हर चौक, नाके व प्रमुख सड़कों पर नाकाबंदी करवाई गई।
इसके बावजूद नाकाबंदी के बीच कमिश्नरेट एरिया में स्नैचिंग की दो वारदातें रिपोर्ट की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक देर शाम पुलिस नाकाबंदी की गई। पुलिस अलर्ट के बीच लुटेरे बस स्टैंड के निकट से महिला निकिता आहूजा वासी मोता सिंह नगर से बैग छीन ले गए।
बैग में 15 हज़ार रूपए और मोबाईल था। निकिता आहूजा के मुताबिक लुटेरे बाईक पर थे। वह पैदल जा रही थी कि अचानक लुटेरे बैग छीन ले गए।
इसी प्रकार स्नैचिंग की दूसरी वारदात बस्ती बावा खेल ईलाके में हुई। महिला नंदनी वासी शिव नगर, ने पुलिस को बताया कि वे बाजार से खरीदारी करके आटो में बैठ कर घर जाने लगी थी कि अचानक बाईक सवार तीन लुटेरे उसके हाथ से मोबाईल छीन ले गए।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें